Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeWorldFinland: 19 साल तक साथ रहने के बाद तलाक ले रहीं फिनलैंड...

Finland: 19 साल तक साथ रहने के बाद तलाक ले रहीं फिनलैंड की PM सना मारिन, कहा- ‘हम अभी भी बेस्ट फ्रेंड’


हाइलाइट्स

फिनलैंड की सबसे कम उम्र की पीएम सना मारिन तलाक ले रही हैं.
19 साल तक के रिश्ते को अब सना मारिन खत्म करने जा रही हैं.
सना मारिन ने कहा- ‘हम बेस्ट फ्रेंड की तरह रहेंगे’

हेलेंस्की: फिनलैंड की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री सना मारिन (Finland PM Sanna Marin) एक आम चुनाव हारने के बाद कार्यालय छोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बुधवार को घोषणा की कि उन्होंने और उनके पति ने तलाक के लिए अर्जी दी है. मारिन ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा, ‘हमने एक साथ तलाक के लिए अर्जी दी है. हम 19 साल साथ रहने के लिए आभारी हैं.’ मारिन अपने पति मार्कस रायकोनेन की अभी भी सबसे अच्छी दोस्त हैं और हमेशा दोस्त की तरह रहना चाहेंगी.

AFP की रिपोर्ट के अनुसार, सना मारिन के पति मार्कस रायकोनेन ने भी अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट साझा किया है. हालांकि तलाक के बाद भी मारिन और मार्कस एक परिवार के रूप में एक साथ समय बिताएंगे क्योंकि उनकी एक पांच साल की बेटी भी है. बता दें कि पिछले महीने अप्रैल में मारिन की सोशल डेमोक्रेट्स पार्टी 200 सदस्यीय संसद में 43 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर आई थी. वर्तमान में नेशनल कोएलिशन (National Coalition) और फिन्स पार्टी दोनों मिलकर सरकार चलाने की बात कर रहे हैं. नेशनल कोएलिशन ने 48 सीटें और फिन्स पार्टी ने 46 सीटें हासिल की थीं.

37 वर्षीय मारिन 2019 में दुनिया की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री हैं, जो 35 वर्ष से कम आयु की चार महिला पार्टी नेताओं के साथ केंद्र-वाम गठबंधन चला रही हैं. अपने देश को नाटो में शामिल करने से लेकर पार्टीबाजी के बारे में सुर्खियों में आने तक, सना मारिन पिछले कई दशकों में फिनलैंड की सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री थीं, लेकिन फिर भी वह एक ध्रुवीकरण करने वाली शख्सियत साबित हुईं.

कोविड-19 महामारी के दौरान उनकी लोकप्रियता चरम पर थी. क्योंकि उन्होंने अपने देश को बचाने के लिए हर एक प्रयास किया. लेकिन बाद में वह अपने निजी जीवन से जुड़ी सुर्खियों में उलझ गईं. अगस्त 2022 में, मारिन का एक पार्टी वीडियो लीक हो गया था. वीडियो में ड्रग्स को लेकर विवाद हुआ था. लोगों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ड्रग्स लिया है, जिस वजह से मारिन ने लोगों के मन की शंकाओं को दूर करने के लिए ड्रग टेस्ट करवाने की ठानी. हालांकि अब मारिन की सरकार ने औपचारिक रूप से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन नई सरकार के गठन और नियुक्ति तक कार्यवाहक आधार पर सेवा जारी रखेगी.

Tags: Divorce, Finland News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments