Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetFlipkart का शानदार ऑफर! मात्र 7,822 रुपये में खरीदें OnePlus का Smart...

Flipkart का शानदार ऑफर! मात्र 7,822 रुपये में खरीदें OnePlus का Smart TV, ऐसे करें Order


ऐप पर पढ़ें

Oneplus Smart TV Sale: अगर आप बढ़िया क्वालिटी और फीचर्स वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एक लेटेस्ट ऑफर के बारे में बता रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। इस सेल में OnePlus Y1S सीरीज के टीवी को काफी किफायती कीमत पर बेचा जा रहा है। सेल में OnePlus Y1S सीरीज 32 इंच और 43 इंच पर 43% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही बैंक और एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेकर आप टीवी को 8000 रुपये से भी कम में खरीद पाएंगे। तो चलिए जानते हैं OnePlus Y1S के टीवी को कैसे आप बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें:- Flipkart-Amazon पर Exchange कर रहे पुराना फोन तो जान लें ये जरूरी बातें वरना लग जाएगी चपत

 

OnePlus Y1 32 इंच टीवी
OnePlus TV Y1S 32 इंच का एमआरपी 21999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग सेविंग डे सेल में ये 43% के डिस्काउंट के बाद 12,499 रुपए में बेचा जा रहा है। इसके साथ ही Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से टीवी को खरीदने पर 1500 रुपए सस्ता मिल जाएगा।

 

वहीं अगर आप पुराना टीवी एक्सचेंज कर नया टीवी खरीदते हैं तो आपको 3177 रुपए तक की छूट मिल सकती है। यानी की अगर आप एक्सचेंज और बैंक दोनों ऑफर का फायदा उठा लेते हैं तो ये धांसू टीवी 7,822 रुपये में आपका हो जायेगा।

 

ये भी पढ़ें:- iPhone 14 पर 55,000 रुपये का डिस्काउंट, फटाफट उठा लें Amazon की खास Deal का फायदा

 

OnePlus Y1 43 इंच टीवी 
HDR10, HDR10+, HLG फॉर्मेट को सपोर्ट करने वाले वनप्लस के इस 43 इंच टीवी पर भी छूट है। इस टीवी को एमआरपी 31,999 रुपये है। फ्लिप्कार्ट इस टीवी पर 9000 रुपए की सीधी छूट दे रहा है। इसके अलाव एक्सिस बैंक के जरिये आप ₹1,500 बचा सकेंगे।

 

वहीं एक्सचेंज ऑफर के तहत आपको ये 3177 रुपए सस्ता मिल जाएगा। यानी की बैंक और एक्सचेंज दोनों का पूरा डिस्काउंट मिलने के बाद आप इसे 18,322 रुपए में खरीद सकते हैं।  



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments