ऐप पर पढ़ें
आधी से भी कम कीमत पर खरीदना चाहते हैं 32,43, 55 और 40 इंच के स्मार्ट टीवी, तो फ्लिपकार्ट लायी है आपके लिए बेहतरीन डील। जिसका फायदा उठाकर आप बेहद सस्ते में टीवी खरीद पाएंगे। Sens स्मार्ट टीवी, एक टेलीविजन ब्रांड ने हाल ही में भारत के घरेलू ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट पर अपने बढ़िया सेल परफॉरमेंस घोषणा की है। ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट लाइन-अप का विस्तार किया है, ब्रांड अब 32 से 65 इंच तक के टेलीविज़न की एक विस्तृत सीरीज पेश करता है, जिसमें 15 अलग-अलग SKU शामिल हैं। आइए जानते हैं की Sens के स्मार्ट टीवी पर फ्लिपकार्ट सेल में कितने रुपये की छूट मिल रही है:
SENS स्मार्ट टीवी को आधी से भी कम कीमत में खरीदें
SENS Pikaso 55 inch Ultra HD 4K TV
फ्लिपकार्ट सेल में इस टीवी को 52% की छूट के बाद 26,000 रुपये में बेचा जा रहा है। तो 55 इंच में इतने पैसों में टीवी मिलना एक अच्छा ऑप्शन है।
Discount की लगी झड़ी: 94% तक की छूट पर मिल रही Fire-Boltt की Smartwatches
SENS Pikaso 43 inch Ultra HD 4K TV
अब बात करें सेन्स के 43 इंच के टीवी की तो ये टीवी भी फ्लिपकार्ट 51% की छूट पर मिल रहा है। फोन को आप सेल में 18,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
SENS 40 inch Full HD LED Smart Google TV
62% के डिस्काउंट के बाद सेन्स का ये टीवी ₹12,999 में मिल रहा है। आप चाहे तो इसे बैंक छूट के साथ और सस्ते में खरीद सकते हैं।
SENS 32 inch HD Ready LED Smart Google TV
सेन्स का ये 32 इंच टीवी फ्लिपकार्ट सेल में 58% के डिस्काउंट पर उपलब्ध है। इसे मात्र 8,999 रुपये में ख़रीदा जा सकता है।
इस साल की सबसे धाकड़ सेल में 70% तक गिर गई 55 इंच के ब्रांडेड Smart TV की कीमत