Monday, April 21, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetFlipkart के इस डिस्काउंट से मची लूट: Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर...

Flipkart के इस डिस्काउंट से मची लूट: Realme के लेटेस्ट स्मार्टफोन्स पर मिल रहा 46% तक का OFF


ऐप पर पढ़ें

Realme Smartphones On Sale: यदि आप एक बढ़िया कैमरा, प्रोसेसर और बैटरी वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो Realme स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील आपके लिए है। फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल में रियलमी के फोन्स पर 46% तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह सेल बिना ज्यादा खर्च किए प्रीमियम रियलमी स्मार्टफोन हासिल करने का बेहतरीन मौका है। ये फोन न केवल स्टाइलिश और एर्गोनोमिक हैं बल्कि बढ़िया सुविधाओं से भी भरपूर हैं। 

 

Realme के इन फोन्स पर बम्पर छूट 

1. realme GT 2 Pro 

65W SuperDart सुपरफ़ास्ट चार्जिंग वाले इस फोन को फ्लिपकार्ट सेल में 46% के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा। फोन की ओरिजिनल कीमत 66,999 रुपये है सेल में फोन 35,999 रुपये का मिल रहा है। 

 

इस Foldable Smartphone ने मचाया तहलका, दीवाने हुए लोग, अब तक 80 लाख ने खरीदा

 

2. realme X50 Pro

32MP सेल्फी कैमरा वाला ये फोन फोटो और सेल्फी लेने वालों के लिए बेस्ट है। फोन 25% की छूट के बाद 29,999 का बेचा जा रहा है। 

3. realme GT NEO 3

12GB RAM और 150W UltraDart वाले इस रियलमी फोन को फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल में 30% के ऑफ पर सेल किया जा रहा। आप इसे 31,999 में अपना बना सकते हैं। 

4. realme 10

8GB रैम के साथ आने वाला रियलमी का बजट फोन सेल में 30% की छूट के साथ बेचा जा रहा है। आप इस समय फोन को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। 

5. realme C51

50MP AI कैमरे वाले रियलमी के इस फोन पर फ्लिपकार्ट सेल में 18% का ऑफ मिल रहा है। आप इस फोन को सेल में मात्र 8,999 रुपये में खरीद पाएंगे। 

 

नहीं मिलेगी ऐसी डील: 50% की छूट पर 12,000 रुपए से कम में खरीदें ये बढ़िया Laptops



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments