Home Tech & Gadget Flipkart ने की ऑफर्स की बारिश! सिर्फ इस तरह 549 रुपये में मिल जाएगा MOTOROLA g13

Flipkart ने की ऑफर्स की बारिश! सिर्फ इस तरह 549 रुपये में मिल जाएगा MOTOROLA g13

0
Flipkart ने की ऑफर्स की बारिश! सिर्फ इस तरह 549 रुपये में मिल जाएगा MOTOROLA g13

[ad_1]

अगर हम आपसे कहें कि आप मात्र 549 रुपये में MOTOROLA g13 खरीद पाएंगे तो क्या आप हमारी बात मानेंगे? नहीं न। जाहिर-सी बात है कि कोई ये बात क्यों ही मानेगा। लेकिन फ्लिपकार्ट पर आपको एक ऐसा ऑफर दे रही है जिसके तहत MOTOROLA g13 को मात्र 549 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन के साथ 9,450 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ फोन को बेहद कम कीमत में घर लाया जा सकता है।

MOTOROLA g13 की कीमत:

motorola-g13-

इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिए्ंट की कीमत 13,999 रुपये है। इसे 28 फीसद डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

MOTOROLA g13 पर बैंक ऑफर्स और EMI:

motorola-g13-emi

फोन के साथ Flipkart Axis बैंक कार्ड ऑफर भी दिया जा रहा है। इसके साथ आपको 5 फीसद का कैशबैक दिया जाएगा। अगर आप चाहें तो इसे EMI पर खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 352 रुपये हर महीने देने होंगे।

एक्सचेंज भी है उपलब्ध:

एक्सचेंज भी है उपलब्ध:

इस फोन के साथ अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 9,450 रुपये तक का ऑफर मिल सकता है। अगर आप पूरी एक्सचेंज वैल्यू लेने में कामयाब हो जाते हैं तो आपको यह फोन मात्र 549 रुपये में मिल जाएगा।

MOTOROLA g13 के फीचर्स:

motorola-g13-

फोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा 2 मेगापिक्सल का है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है। फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन Helio G85 प्रोसेसर से लैस है।

[ad_2]

Source link