ऐप पर पढ़ें
बड़ा स्मार्ट टीवी डिस्काउंट पर खरीदने का बढ़िया मौका ग्राहकों को ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर मिल रहा है। Redmi Smart Fire TV अब Flipkart पर भी खरीदा जा सकता है। इस स्मार्ट टीवी में FireOS 7 दिया गया है और इसमें 12,000 से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। यह टीवी प्रीमियम बेजललेस डिजाइन के साथ आता है।
Redmi Smart Fire TV को कंपनी पिछले साल लेकर आई थी और कम कीमत में यह बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है। अब तक ग्राहक यह टीवी 10 हजार रुपये के करीब कीमत पर Amazon से खरीद सकते थे और अब इसे डिस्काउंटेड प्राइस पर Flipkart से भी ऑर्डर किया जा सकता है। हालांकि, इसपर डिस्काउंट केवल स्टॉक खत्म होने तक ही मिलेगा।
यह भी पढ़ें: 30,000 रुपये से कम में 50, 55 और 58 इंच के स्मार्ट टीवी, सेल में आज आखिरी मौका
सस्ते में ऐसे खरीदें Redmi Smart Fire TV
शाओमी ने अपने स्मार्ट टीवी का MRP भारतीय मार्केट में 24,999 रुपये रखा था लेकिन Flipkart पर इसे 10,999 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस्ट किया गया है। इस टीवी के लिए ICICI Bank Credit Card, Bank of Baroda Credit Card या Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करने पर 10 पर्सेंट तक अधिकतम छूट मिल रही है, जिसके बाद इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम रह जाएगी।
किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन की स्थिति में 500 रुपये की छूट मिल रही है। इसी तरह UPI के जरिए भुगतान करने पर भी Flipkart यूजर्स को 1 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। यह टीवी 1 साल की वारंटी ऑफर करता है।
Smart TV के लिए सेल में मची लूट, सबसे सस्ते मिल रहे हैं ये 4K मॉडल्स
ऐसे हैं Redmi Smart Fire TV के फीचर्स
बेजल-लेस 32 इंच साइज वाले डिस्प्ले के साथ आने वाले टीवी में 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दिया गया है और यह डिस्प्ले 720p रेजॉल्यूशन ऑफर करता है। FireOS 7 के साथ इस टीवी में Prime Video, Netflix और Youtube समेत 12 हजार से ज्यादा ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। साथ में Alexa सपोर्ट वाला वॉइस रिमोट मिलता है और प्रीमियम मेटल डिजाइन मिलता है। Airplay और Miracast के साथ स्क्रीन शेयर करने का विकल्प दिया गया है और दमदार ऑडियो परफॉर्मेंस के लिए Dolby Audio सपोर्ट वाले 20W स्पीकर्स मिलते हैं।