Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & GadgetFlipkart सेल का आखिरी दिन, iPhone से लेकर Pixel तक आधी कीमत...

Flipkart सेल का आखिरी दिन, iPhone से लेकर Pixel तक आधी कीमत में मिल रहे फोन


नई दिल्ली। Flipkart अब एक सेल के साथ वापस आ गया है। जी हां Flipkart Big Billion Days Sale में 12 हजार रुपये से शुरू होने वाले कई 5G फोन पर दमदार डील मिल रही है। इन दिनों 5जी स्मार्टफोन सभी प्राइस सेगमेंट में उपलब्ध हैं और ई-कॉमर्स दिग्गज फ्लिपकार्ट अपनी सेल के दौरान कई लोकप्रिय फोन्स पर छूट दे रही है। इस लिस्ट में Realme 10 Pro+, Poco M4, Pixel 6a और बहुत कुछ हैं। एक्सचेंज के साथ फोन को खरीदने पर फोन की कीमत लगभग आधी ही हो जाती है। हालांकि, ऐसा तब होगा जब आपको एक्सचेंज की वैल्यू पूरी मिल जाएगी।

iPhone 13:

इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट को फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी वास्तविक कीमत 69,990 रुपये है। इस दौरान आप 10 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं। इस फोन के साथ भी एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध है। ये फोन 20,000 रुपये तक का ऑफ दे रही है पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर। इसके अलावा 2,051 रुपये EMI पर भी इसे खरीदा जा सकता है।

Pixel 6a:

pixel-6a

फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 29,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने न्यूनतम 1,038 रुपये देने होंगे। इसके साथ एक्सचेंज ऑफर उपलब्ध नहीं है।

Nothing Phone 1:

nothing-phone-1

फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 28,499 में खरीदा जा सकता है। इसके साथ एक्सचेंज तो नहीं लेकिन EMI ऑफर जरूर दिया जा रहा है। इसके लिए आपको हर महीने 975 रुपये देने होंगे।

Realme 10 Pro+:

realme-10-pro

Realme 10 Pro+ फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल के दौरान 24,999 रुपये में मिल रहा है, जबकि यह फोन भारत में 25,999 रुपये कीमत में लॉन्च किया गया था, जिसके हिसाब से ग्राहकों को 1 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। 20,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और 879 रुपये का EMI विकल्प भी उपलब्ध है।

Poco M4:

poco-m4

Flipkart Big Saving Days सेल के दौरान Poco M4 पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इस फोन की कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी। बजट में 5जी फोन की चाहत रखने वालों के लिए पोको का यह फोन बेस्ट ऑप्शन है। इसके साथ ही 11,300 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, 422 रुपये का EMI विकल्प भी दिया जा रहा है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments