Friday, February 21, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFlirting Day 2023: फ्लर्ट करने से पहले पढ़ें ये पिक अप लाइन्स,...

Flirting Day 2023: फ्लर्ट करने से पहले पढ़ें ये पिक अप लाइन्स, रिश्ते में बढ़ेगा प्यार-रोमांस


Flirting Day 18 February: फ्लर्टिंग डे 18 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन के जरिए आप अपने क्रश या पार्टनर के साथ हेल्दी रिलेशनशिप बना सकते हैं। अगर आप किसी को पसंद करते हैं, तो यह दिन आपके लिए बहुत खास हो सकता है। यहां कुछ बेहतरीन पिक अप लाइन्स दी गई हैं जिनकी मदद से आप अपने पार्टनर या क्रश के साथ हेल्दी फ्लर्टिंग कर सकते हैं।

– खूबसूरत होने के अलावा, तुम जीने के लिए और क्या करती हो?

– भगवान का दिया सबकुछ है बस कमी है तो उसकी जो इस सबकुछ को खर्च कर सके

– क्या आसपास कोई एयरपोर्ट है या फिर मेरा दिल तुमको देख कर उड़ रहा है!

– क्या तुम पहली नजर के प्यार में यकीन रखती हो या मैं एक बार फिर कोशिश करूं?

– कोई कमाल नहीं कि आसमां का रंग नीला है, ये रंग तो तुम्हारी आंखों का भी है।

– मुझे मैप चाहिए, मैं तुम्हारी आंखों में कहीं खो गया हूं।

– तुम्हें शायद नहीं पता, लेकिन तुम मेरी बांहों में बहुत खुबसूरत लगोगी।

– गुलाब जामुन पसंद है न तुमको, तभी मैं सोचूं तुम इतनी स्वीट क्यों हो।

– क्या तुम कीबोर्ड हो? क्योंकि तुम बिल्कुल मेरे टाइप की हो।

– तुम्हारे प्यार में पीएचडी करना चाहता हूं, डिग्री तो मिल जाएगी न?

– छोटी सी जिंदगी है, तुम कब तक इंतजार कराओगी।

– तुम्हारे पापा को पापा कहने का मन है, क्या तुम राजी हो?

– मोहब्बत में सबकुछ जायज है, बस छोड़ कर मत जाना।

– हम पिछले जन्म में प्रेमी थे शायद, तभी तुम्हारी ओर खिंचा चला आता हूं।

– तुम्हारा निशाना अच्छा है, दूर से भी देखती हो तो सीधे दिल पर लगता है।

-चाय मैं बना दिया करूंगा, बस तुम किचन में साथ खड़ी रहना।

-जरूरी नहीं कि प्रेम में ताजमहल बनाया जाए, आप बरतन धोकर भी अपनी मुमताज को खुश रख सकते हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments