Home Life Style Flirting Day 2024: क्रश को इंप्रेस करने में काम आएंगी ये पिक अप लाइन्स, पॉजिटिव मिलेगा जवाब

Flirting Day 2024: क्रश को इंप्रेस करने में काम आएंगी ये पिक अप लाइन्स, पॉजिटिव मिलेगा जवाब

0
Flirting Day 2024: क्रश को इंप्रेस करने में काम आएंगी ये पिक अप लाइन्स, पॉजिटिव मिलेगा जवाब

[ad_1]

वैलेंटाइन वीक के खत्म होते ही एंटी वैलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। इस हफ्ते की शुरुआत स्लैप डे से होती है और हफ्ते  के चौथे दिन फ्लर्ट डे के रूप में मनाया जाता है। इसे फ्लर्टिंग डे भी कहा जाता है। इस दिन अपने साथी के साथ समय बिताएं, या फिर जिन्हें आप पसंद करते हैं उनके साथ फ्लर्ट करें। इस दिन आप अपने पार्टनर या दोस्त के साथ कुछ फ्लर्टी मैसेज शेयर कर सकते हैं। यहां हम कुछ पिक अप लाइन्स बता रहे हैं जो आप अपने क्रश और पार्टनर के साथ शेयर कर सकते हैं। 

– तुम्हारा कोई नाम है या मैं तुम्हें मेरी कह सकता हूं?

– तुम्हें सनबर्न हुआ है या तुम हमेशा से इतनी हॉट थीं?

– मैं जानती हूं तुम्हें सीपीआर आता है क्योंकि तुम मेरी सांसे लेती हो…

-क्या तुम टाइम ट्रेवलर हो? क्योंकि मैं तुम में अपना भविष्य देखता हूं 

– मुझे लगता है मेरे फोन में कुछ तो गड़बड़ है, क्या तुम फोन करके देखोगी ये चल रहा है या नहीं?

– मुझे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजने हैं किस नंबर पर भेजूं

– अब स्वर्ग कैसा है, जब से तुमने उसे छोड़ा है? 

-मुझे नहीं पता कौन ज्यादा सुंदर है, मौसम या तुम्हारी आंखें

-मुझे लगता है हैप्पीनेस एच से शुरू होती है लेकिन ये यू से शुरू होती है…

-क्या तुम थकती नहीं हो क्योंकि तुम मेरे दिमाग में पूरे दिन दौड़ती रहती हो 

– मैं खो गया हूं, क्या तुम मुझे अपने दिल का पता बताओगी?

-मैं फोटोग्राफर नहीं हूं लेकिन तुम्हारी और मेरी फोटो देख सकता हूं…

-क्या तुम सीरी हो? क्योंकि तुम खुद ही मुझे पूरा कर देती हो

-अगर तुम और मैं मोजे होते तो बेहतरीन जोड़ी बनते

– मैं डिनर की शर्त लगाता हूं तुम मुझे अपना नंबर नहीं दोगी

-मेरी मॉम कहती हैं कि ऑनलाइन अजनबियों से बात न करो लेकिन मैं तुम्हे ऐसा नहीं मानता हूं…

-तुमसे नंबर लिए बिना मैं हम दोनों की शादी कैसे प्लान करूं?

-क्या मैं तुम्हारा फोन ले सकता हूं, मैं भगवान को बताऊंगा कि उनकी खोई हुई एंजल यहां है।

-अगर तुम पेज पर शब्द होतीं तो सबसे अच्छा प्रिंट होतीं।

– तुम गूगल हो क्या? क्योंकि मैं तुम्हें ही ढूंढता रहता हूं।

-तुम इतनी अच्छी हो कि देखते ही अपनी पिकअप लाइन भूल ही जाता हूं।

Happy Flirting Day 2024: पार्टनर के साथ फ्लर्ट करने के लिए भेजें ये शायरियां, पढ़कर दिल हो जाएगा खुश

[ad_2]

Source link