Friday, March 14, 2025
Google search engine
HomeLife Style'Foot Corn' के दर्द से हो गए हैं बेहाल, छुटकारा दिलाएंगे लहसुन...

‘Foot Corn’ के दर्द से हो गए हैं बेहाल, छुटकारा दिलाएंगे लहसुन के ये नुस्खे


ऐप पर पढ़ें

Easy Garlic Home Remedies To Treat Foot Corn: अगर आपके पैरों के नीचे भी असहनीय दर्द होता है तो कहीं उसकी वजह फुट कॉर्न्स तो नहीं हैं? जी हां, फुट कॉर्न्स की वजह से भी लोगों को पैरों में बहुत तेज दर्द होता है। दरअसल, फुट कॉर्न्स पैरों के नीचे मोटे और सफेद गोलाकार दानों को कहा जाता है, जिसका इलाज समय पर नहीं करवाने से सर्जरी तक की नौबत आ सकती है। आइए जानते हैं कैसे घर बैठे लहसुन के कुछ देसी नुस्खे फुट कॉर्न्स की समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं।

फुट कॉर्न्स का कारण-

-पैरों की सही देखभाल न करना

– नंगे पाव चलने की आदत

– ज्यादा देर खड़े रहना

– साइज के जूते न पहनना

– मोटापा

फुटकॉर्न्स के इलाज के लिए ऐसे करें लहसुन का इस्तेमाल-

लहसुन और घी-


फुट कॉर्न्स की समस्या दूर करने के लिए 1 पैन में घी की 2 से 3 बूंदें डालकर उसमें लहसुन डालकर अच्छी तरह पका लें। इसके बाद इसे फुट कॉर्न पर लगाकर एक पट्टी से अच्छी तरह बांधकर रात भर छोड़ दें।सुबह पट्टी हटा दें। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराते रहें जब तक फुट कॉर्न्स से आराम न मिल जाए।  

लहसुन और लौंग-

लहसुन में विटामिन ए, विटामिन बी, विटामिन सी, प्रोटीन और सल्फ्यूरिक एसिड पाया जाता है, जो एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुणों से भरपूर होते हैं। फुट कॉर्न को ठीक करने के लिए लहसुन की कुछ कलियों को भूनकर पीस लें। इस पेस्ट में लौंग का पेस्ट मिलाते हुए इस पेस्ट को कॉर्न से प्रभावित हिस्से पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें। ऐसा करने से फुट कॉर्न की समस्या दूर हो सकती है। 

एलोवेरा और लहसुन-

एलोवेरा और लहसुन का मिश्रण फुटकॉर्न के दर्द से छुटकार दिला सकता है। इसके लिए एलोवेरा जेल और लहसुन के पेस्ट को मिलाकर प्रभावित हिस्से पर लगाकर थोड़ी देर छोड़ दें। करीब 1 घंटे बाद गुनगुने पानी से पैरों को धो लें। इस उपाय को करने से फुटकॉर्न की समस्या दूर होती है। 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments