Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetFree में चलाएं Netflix! डेटा और कॉलिंग सब मुफ्त, Airtel दे रहा...

Free में चलाएं Netflix! डेटा और कॉलिंग सब मुफ्त, Airtel दे रहा शानदार ऑफर


एयरटेल अपने यूजर्स को दो या उससे ज्यादा सर्विस को क्लब करने का ऑफर देती है। इस प्लान में एयरटेल मोबाइल, DTH, फाइबर सर्विस को एक साथ क्लब किया जाता है। जिसे एयरटेल ब्लैक नाम दिया गया है। इस तरह के प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट और फ्री ओटीटी सर्विस जैसे नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार और अमेजन प्राइम वीडियो का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.. Airtel ब्लैक 699 प्लान
इसमें फाइबर के साथ लैंडलाइन प्लान क्लब किया गया है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 40mbps स्पीड के साथ इंटरनेट की सुविधा मिलती है। साथ ही 300 DTH टीवी चैनल और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है।

Airtel ब्लैक 899 प्लान
इस प्लान में 2 पोस्टपेड के साथ DTH को क्लब किया गया है। साथ ही इस प्लान में 105 GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा फ्री Amazon Prime Video, Disney Plus Hostar और एयरटेल एक्स्ट्रीम ऐप का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Airtel ब्लैक 1098 प्लान
इमसें फाइबर और लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। इस प्लान में 100 Mbps स्पीड पर डेटा ऑफर किया जाता है। साथ ही एक पोस्टपेड कनेक्शन दिया जाता है। इस प्लान में 75GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का ऑफर दिया जाता है। साथ ही फ्री Amazon Prime Video और Disney Plus Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Airtel ब्लैक 1099 प्लान
इस प्लान में फाइबर, लैंडलाइन और DTH कनेक्शन क्लब किया गया है। यह प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 Mbps स्पीड के साथ 350 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ आता है। इस प्लान में Amazon Prime Video, Disney Plus Hotstar के साथ Airtel XStrea का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।

Airtel ब्लैक 1599 प्लान
यह प्लान फाइबर, लैंडलाइन और DTH बेनिफिट्स के साथ आता है। इसमें 300mbps स्पीड पर इंटरनेट के साथ फाइबर सुविधाएं दी जाती है। इस प्लान में फ्री Netflix, Amazon Prime Video, Disney Plus Hotstar और Airtel XStream का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments