[ad_1]
ऐप पर पढ़ें
Vi Plans coming with Disney+ Hotstar Subscription: अगर आप OTT प्लेटफार्म Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन बिना 499 रुपये दिए, यानी की बिना पैसे खर्च किए लेना चाहते हैं तो ये प्लान्स आपके लिए है। Vi सिर्फ बेहद सस्ते में डिज्नी+ हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। कंपनी मात्र 151 रुपये के प्लान के साथ भी ये सब्सक्रिप्शन देती है। आइए जानते है Vi के उन सभी प्लान्स के बारे में जिनमें Disney+ Hotstar बिलकुल फ्री में मिलता है।
वोडाफोन आइडिया के FREE Disney+ Hotstar प्लान्स
151 रुपये का प्लान: इस प्लान में Vi ने 30 दिन की वैलिडिटी के साथ 8GB डेटा और एक्टिव पैक वैलिडिटी के साथ 3 महीने के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल किया है।
Jio Smart Home बदल देगा आपकी लाइफस्टाइल, जानिए कैसे आएगा आपके काम
399 रुपये का प्लान: यह प्लान 28 दिनों की पैक वैधता के साथ 2.5GB दैनिक डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 3 महीने के लिए डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल मुफ्त प्रदान करता है।
499 रुपये का प्लान: 3GB दैनिक डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 28 दिनों की पैक वैधता के साथ 3 महीने तक डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल मुफ्त है।
601 रुपये प्लान: यूजर्स को 3 जीबी दैनिक डेटा, प्रति दिन 100 एसएमएस, असीमित कॉलिंग और डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल का 1 वर्ष मुफ्त और 28 दिनों की पैक वैधता के साथ अतिरिक्त 16 जीबी डेटा मिलता है।
901 रुपये का प्लान: इस प्लान के तहत यूजर्स को रोजाना 3GB डेटा, 100 एसएमएस, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1 साल के लिए मुफ्त डिज्नी हॉटस्टार मोबाइल और 70 दिनों की पैक वैधता के साथ अतिरिक्त 48GB डेटा मिलता है।
WhatsApp Alert: अमेरिका में Job देने के नाम पर हो रहा Faud, न करें इन Calls पर भरोसा
[ad_2]
Source link