Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetfree disney plus hotstar for one year with only 28 validity recharge...

free disney plus hotstar for one year with only 28 validity recharge plan – Tech news hindi – 28 दिन के सस्ते मोबाइल रीचार्ज में साल भर Disney+ Hotstar फ्री, बढ़िया मौका, गैजेट्स न्यूज


ऐप पर पढ़ें

लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन चाहिए और इसके शो या कंटेंट देखना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से भुगतान करना पड़ता है। मजे की बात यह है कि चुनिंदा रीचार्ज प्लान्स के साथ फ्री में इसका सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। अगर आपको लगता है कि ये सभी प्लान्स महंगे होंगे तो आप गलत हैं। 

केवल एक महीने के प्लान में ही यूजर्स को पूरे साल के लिए फ्री Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। वोडाफोन आइडिया (Vi) अकेली टेलिकॉम कंपनी है, जो 28 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान में OTT से जुड़ा यह फायदा दे रही है। इस प्लान के साथ रोज 3GB डेली डाटा भी मिल रहा है। 

यह भी पढ़ें: Jio यूजर्स की चांदी, रोज 2GB डाटा के साथ फ्री OTT का मजा; गजब का प्लान

फ्री OTT वाला सस्ता प्रीपेड प्लान

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से सालभर फ्री Disney+ Hotstar वाला सबसे सस्ता प्लान 601 रुपये का ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, रोज 3GB डाटा और रोज 100 SMS भेजने का विकल्प मिल सकता है। यह प्लान OTT सेवा के मोबाइल प्लान का फ्री सब्सक्रिप्शन देता है। 

मिलेगा एक्सट्रा 5GB डाटा का मजा

प्लान से रीचार्ज करने के बाद Vi ऐप में जाने पर 5GB अतिरिक्त डाटा का फायदा यूजर्स को मिलेगा। यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें वीकेंड डाटा रोलओवर की सुविधा मिलती है। यानी कि यूजर्स जो डेली डाटा इस्तेमाल नहीं करते, वह वीकेंड पर एकसाथ मिल जाता है।

Jio और Airtel यूजर्स की मौज, फ्री में मिल रहा है अनलिमिटेड 5G डाटा

रातभर के लिए अनलिमिटेड डाटा

प्लान Vi Hero Unlimited का हिस्सा है और इससे रीचार्ज करने के बाद रात 12 बजे से लेकर सुबह के 6 बजे के बीच यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिलता है। यानी कि इस दौरान किए गए डाउनलोड्स, ब्राउजिंग और स्ट्रीमिंग के लिए डेली डाटा से कटौती नहीं की जाती। प्लान Vi movies & TV ऐप का ऐक्सेस भी देता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments