Home Life Style Fried Onion Rings Recipe: वीकेंड पार्टी में बनाएं फ्राइड अनियन रिंग्स, बेहद आसान है रेसिपी

Fried Onion Rings Recipe: वीकेंड पार्टी में बनाएं फ्राइड अनियन रिंग्स, बेहद आसान है रेसिपी

0
Fried Onion Rings Recipe: वीकेंड पार्टी में बनाएं फ्राइड अनियन रिंग्स, बेहद आसान है रेसिपी

[ad_1]

फ्राइड अनियन रिंग्स रेसिपी (Fried Onion Rings Recipe): ज्यादातर लोग वीकेंड पर दोस्तों से मिलने, घूमने या पार्टी करने का प्लान बनाते हैं. अगर चाहें पार्टी एनिमल हों या इस वीकेंड किसी खास शख्स के साथ वक्त बिताना चाहते हैं, आप घर पर ही स्नैक्स तैयार कर सकते हैं. जिसे आप पार्टी स्नैक्स के तौर पर सर्व कर सकते हैं. आप घर पर आसानी से फ्राइड अनियन रिंग्स बना सकते हैं.

फ्राइड अनियन रिंग्स को बनाना बहुत आसान है. इसे कोल्ड ड्रिंक के साथ सर्व कर सकते हैं. इसके साथ आप सालसा डिप भी रखें. ये बच्चों को और बड़ो, सभी को बहुत पसंद आती है. आप इसके ऊपर मेल्टेड चीज़ डाल सकते हैं. इसके अलावा आप इसके ऊपर चाट मसाला भी डाल सकते हैं. आइए, जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका…

फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए?

1 कप मैदा
1 ¾ टेबल स्पून नमक
1 ½ टेबल स्पून बेकिंग सोडा
1 अंडे का पीला भाग
2/3 कप दूध
1 टेबल स्पून तेल
1 अंडे का सफेद भाग
प्याज़
डीप फ्राई के लिए तेल

यह भी पढ़ें- Breakfast Recipe: फेमस स्ट्रीट फूड मसाला पाव को इस रेसिपी की मदद से आसानी से करें तैयार

फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने का आसान तरीका

फ्राइड अनियन रिंग्स बनाने के लिए सबसे पहले प्याज़ को छील कर ¼ इंच मोटा काट लें. रिंग्स को अलग कर लें और आधे घंटे के लिए ठंडे पानी में डाल दें. रिंग्स को पानी में से निकाल लें और उन्हें पूरी तरह से सूखा लें. अंडे का सफेद भाग, प्याज़ और तलने के लिए तेल छोड़कर सभी सामग्री को मिला लें और मिश्रण बना लें. हर रिंग्स को मिश्रण में डालकर डिप करें और ब्राउन और क्रीस्प होने तक फ्राई करें.

[ad_2]

Source link