Home National Friendship Day के लिए दोस्त को भेजें मोहब्बत भरे पैगाम, पढ़ें प्यार की पाती

Friendship Day के लिए दोस्त को भेजें मोहब्बत भरे पैगाम, पढ़ें प्यार की पाती

0
Friendship Day के लिए दोस्त को भेजें मोहब्बत भरे पैगाम, पढ़ें प्यार की पाती

[ad_1]

Friendship Day 2023: दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है. जो बातें हम अपने माता-पिता, पति-पत्नी या भाई-बहनों के साथ साझा नहीं कर सकते, दोस्तों के साथ बेहिचक शेयर करते हैं. सच्ची दोस्ती में ना तो कोई छोटा-बड़ा होता है, ना ऊंच-नीच और न ही कोई स्वार्थ छिपा होता है. जीवन के मुश्किलभरों दिनों ने जब हर कोई साथ छोड़ देता है तो दोस्त ही सहारा देता है.

दोस्ती के लिए हमारे साहित्यकारों, कवियों और शायरों ने एक से बढ़कर एक गीत, कविता और शायरी लिखी हैं. दोस्ती पर कई शानदार फिल्में बनी हैं. कई ऐसे सदाबहार गीत हैं, जो दोस्ती का जिक्र होते ही खुद-ब-खुद जबान पर आकर थिरकने लगते हैं. अगस्त महीने के पहले रविवार को अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे यानी मित्रता दिवस मनाया जाता है. फ्रेंडशिप डे पर आप अपने अजीज को मोहब्बत भरे पैगाम भेज सकते हैं. यहां हम फ्रेंडशिप डे पर दोस्ती के नाम मोहब्बत भरी शायरी प्रस्तुत कर रहे हैं. देश के नामचीन शायरों ने मोहब्बत के अलग-अलग मोड़ और अलग-अलग असर पर बेहरीन शेर लिखे हैं. इनमें दाग़ देहलवी, अहमद फराज़, शहरयार, ख्वाजा मीर दर्द जैसे शायर शामिल हैं. प्रस्तुत हैं इन शायरों के दोस्ती के नाम मोहब्बत भरे पैगाम-

मोहब्बत को छुपाए लाख कोई छुप नहीं सकती
ये वो अफ्साना है जो बे-कहे मशहूर होता है।
– लाला माधव राम जौहर

सीने में राज-ए-इश्क छुपाया न जाएगा
ये आग वो है जिसे दबाया न जाएगा।
– हमीद जालंधरी

मैं क्या कहूं कहां है मोहब्बत कहां नहीं
रग-रग में दौड़ी फिरती है नश्तर लिए हुए।
– असगर गोंडवी

हजारों काम मोहब्बत में हैं मजे के ‘दाग़’
जो लोग कुछ नहीं करते कमाल करते हैं।
– दाग़ देहलवी

मोहब्बत रही चार दिन जिंदगी में
रहा चार दिन का असर जिंदगी भर।
– अनवर शऊर

होश वालों को खबर क्या बे-खुदी क्या चीज है
इश्क कीजे फिर समझिए जिंदगी क्या चीज है।
– निदा फाज़ली

लुट चुके इश्क में इक बार तो फिर इश्क करो
किस को मालूम कि तकदीर संवर भी जाए।
– अहमद फराज़

जुस्तुजू जिस की थी उसको तो न पाया हम ने
इस बहाने से मगर देख ली दुनिया हम ने।
– शहरयार

कभू रोना कभू हँसना कभू हैरान हो जाना
मोहब्बत क्या भले-चंगे को दीवाना बनाती है।
– ख्वाजा मीर दर्द

कुछ खेल नहीं है इश्क करना
ये जिंदगी भर का रत-जगा है
– अहमद नदीम कासमी

होती नहीं है यूं ही अदा ये नमाज-ए-इश्क
यां शर्त है कि अपने लहू से वज़ू करो
– खलीलुर्रहमान आज़मी

फ्रेंडशिप डे को लेकर सोशल मीडिया में धूम मची हुई है. लोग अपने-अपने तरीके से दोस्ती के इस त्योहार को मनाने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. यहां हम अपने पाठकों को फ्रेंडशिप डे से संबंधित शायरी, कविता और कहानियों का नियमित प्रकाशन कर रहे हैं.

Tags: Books, Friendship Day, Hindi Literature, Hindi poetry, Hindi Writer, Literature

[ad_2]

Source link