दिसंबर 2023 में Xiaomi, OnePlus, Realme और अन्य ब्रांड्स के फीचर-पैक स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं। ऐसे में यदि आप स्मार्टफोन अपग्रेड करना चाह रहे हैं तो ये स्मार्टफोन आपकी पसंद बन सकते हैं। इन अपकमिंग स्मार्टफोन में आपको बढ़िया कैमरा, बैटरी और डिज़ाइन मिलेगा। आइए आपको बताते हैं कि दिसंबर में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च होने वाले हैं:
Redmi 13C
बजट स्मार्टफोन कंपनी Redmi ₹10,000 स्मार्टफोन सेगमेंट पर फोकस के साथ भारत में अपना Redmi 13C 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Redmi 13C 5G इससे पहले आए Redmi 12C का सक्सेसर होगा, जिसे इस साल मार्च में लॉन्च किया गया था। Redmi 13C 5G स्मार्टफोन में 50 MP का प्राइमरी कैमरा होगा और इसे दो रंगों में पेश किया जाएगा: स्टारडस्ट ब्लैक और स्टार शाइन ग्रीन।
Redmi 13C ने इस साल की शुरुआत में नाइजीरिया में अपनी शुरुआत की और 6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार है, Redmi ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में पुष्टि की। Redmi के पोस्ट में बताया गया है कि Redmi 13C एक 5G फोन होगा, जिससे यह कंपनी की ‘C’ सीरीज के स्मार्टफोन में 5G सपोर्ट के साथ आने वाला पहला फोन बन जाएगा।
काम की खबर: 1 दिसंबर से बदल रहे SIM Card से जुड़े ये नियम, नहीं मानने पर हो सकती है जेल
Oneplus 12 5G
वनप्लस 5 दिसंबर को चीन में वनप्लस 12 का लॉन्च करने के लिए तैयार है। वहीं Oneplus 12 फोन 24 जनवरी भारत में लॉन्च हो सकता है। वनप्लस 12 के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस होने और 64-मेगापिक्सेल पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस के साथ सोनी LYTIA LYT808 प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर के साथ आने की पुष्टि की गई है।
फोन में तीन रियर कैमरे मिलेंगे, जिसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी LYT808+ 48 मेगापिक्सेल IMX581 + 64 मेगापिक्सेल ओमिविजन OV64B पेरिस्कोपिक जूम लेंस मिलेगा। फोन में ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा। ये भी कहा जा रहा है कि फोन में 100W वायर्स और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5400 एमएएच बैटरी मिलेगी।
Realme GT5 Pro
रियलमी का ये फोन 7 दिसंबर को चीन में लॉन्च होने वाला है। फोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट द्वारा संचालित, इस डिवाइस में वायरलेस चार्जिंग और प्रभावशाली 1 टीबी स्टोरेज होने की संभावना है। Realme GT 5 Pro में क्वालकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर होगा। हैंडसेट 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। Realme GT 5 Pro में 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले मिलता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 100W वायर्ड और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,400mAh की बैटरी मिलती है।
Redmi Note 13 Pro Series
भारत में रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज़ का लॉन्च काफी चर्चा पैदा कर रहा है, दिसंबर या जनवरी में लॉन्च की उम्मीदें लगाई जा रही हैं। चीन में ये फोन पहले ही पेश किए जा चुके ये स्मार्टफोन 30,000 रुपये के सेगमेंट में आएंगे। आने वाले महीनों में रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी का लॉन्च होगा।
Infinix Smart 8 HD
Infinix अगले हफ्ते 8 दिसंबर को भारत में स्मार्ट 7 एचडी के सक्सेसर के रूप में स्मार्ट 8 एचडी को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Infinix Smart 8 HD अपने पिछले मॉडल की तुलना में कई बढ़िया फीचर्स के साथ दस्तक देने वाला है। फोन में मैजिक रिंग में फेस अनलॉक, बैकग्राउंड कॉल मैनेजमेंट, चार्जिंग एनिमेशन और चार्ज पूरा होने के रिमाइंडर जैसे फ़ंक्शन शामिल हैं। इनफिनिक्स स्मार्ट 8 एचडी मैजिक रिंग फीचर के साथ कम कीमत आने वाला 6,000 रुपये से कम का पहला स्मार्टफोन होने का दावा किया गया है।
गजब: Oneplus का ये फोन बना Best Selling Smartphone, अमेजन सेल में मारी बाज़ी