Home Life Style Fruit Cake Recipe: फ्रूट केक के साथ वेलेंटाइन डे करें सेलिब्रेट, पार्टनर को दें सरप्राइज़, मुंह कराएं मीठा

Fruit Cake Recipe: फ्रूट केक के साथ वेलेंटाइन डे करें सेलिब्रेट, पार्टनर को दें सरप्राइज़, मुंह कराएं मीठा

0
Fruit Cake Recipe: फ्रूट केक के साथ वेलेंटाइन डे करें सेलिब्रेट, पार्टनर को दें सरप्राइज़, मुंह कराएं मीठा

[ad_1]

हाइलाइट्स

दुनियाभर में वेलेंटाइन को सेलिब्रेट किया जाता है.
वेलेंटाइन पर अपने पार्टनर को फ्रूट केक बनाकर खिलाएं.

फ्रूट केक रेसिपी (Fruit Cake Recipe): वेलेंटाइन डे प्यार का इज़हार करने का दिन माना जाता है. पूरी दुनिया में इसे सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर आप भी अपने पार्टनर के लिए कुछ स्पेशल कर सकते हैं. आप घर पर ही अगर वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट कर रहे हैं तो अपने साथी के लिए फ्रूट केक बनाकर उनका मुंह मीठा करा सकते हैं. फ्रूट केक एक बेहद टेस्टी स्वीट डिश है जो कि सभी को पसंद आती है. फ्रूट केक की मिठास के साथ आपके रिश्ते में भी मिठास घुलती महसूस होगी. फ्रूट केक को बनाना ज्यादा मुश्किल नहीं है और ये टेस्टी होने के साथ हेल्दी भी होता है.

आप अगर अपने सोलमेट के लिए फ्रूट केक बनाना चाहते हैं लेकिन इस डिश की रेसिपी को अब तक कभी ट्राई नहीं किया है तो हमारी बताई विधि आपके काफी काम आ सकती है. कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर टेस्टी फ्रूट केक तैयार किया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: प्रॉमिस डे पर पार्टनर को खिलाएं चॉकलेट डोनट्स, दिन बनेगा खास, सिंपल रेसिपी करें ट्राई

फ्रूट केक बनाने के लिए सामग्री
मैदा – डेढ़ कप
दूध – 3/4 कप
कंडेन्स्ड मिल्क – 1/2 कप
अखरोट – 1/2 कप
काजू – 1/2 कप
बादाम – 1/2 कप
किशमिश – 1/2 कप
चीनी का बूरा – 1/2 कप
मक्खन – 3/4 कप
टूटी फ्रूटी – 1/2 कप
बेकिंग सोड़ा – 1/2 टी स्पून
बेकिंग पाउडर – 1 टी स्पून

फ्रूट केक बनाने की विधि
मुंह में मिठास घोलने वाला फ्रूट केक बनाने के लिए सबसे पहले काजू, अखरोट और बादाम के बारीक टुकड़े काट लें. इसके बाद किशमिश को एक कपड़े में डालकर उसे रगड़कर साफ कर लें. अब एक बर्तन में मैदा डालें और उसमें बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा मिला दें. अब एक दूसरा बर्तन लेकर उसमें मक्खन को पिघलाकर डालें. इसके बाद मक्खन में कंडेंस्ड मिल्क और चीनी का बूरा डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.

मिश्रण को तब तक फेंटे जब तक कि वह फूला सा महसूस न होने लगे, इसके बाद फेंटना बंद कर दें. इसके बाद मिश्रण में दूध डालें और फिर दोबारा फेंटें. फिर मैदा छानें और उसे दूध के मिश्रण में डाल दें और अच्छे से मिला लें. इसके बाद मिश्रण में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, साफ की हुई किशमिश और टूटी फ्रूटी डालकर सभी को अच्छे से मिक्स कर दें.

इसे भी पढ़ें: टेडी डे पर पार्टनर संग हेल्दी टाइम बिताएं, मीठे में बनाएं बादाम कुकीज, सिंपल है रेसिपी

अब ओवन को 180 डिग्री पर प्रीहीट करें. इसके बाद केक वाला बर्तन लें और उसकी तली में मक्खन लगाकर चिकना कर लें. इसके बाद बर्तन के तले की साइज के मुताबिक बटर पेपर काटकर लगा दें. इसमें तैयार किया गया मिश्रण डालें और ओवन में बेक करने के लिए 25 मिनट तक रख दें. इसके बाद केक को ओवन से बाहर निकाल लें और ठंडा होने दें. अब चाकू की मदद से केक को बर्तन से निकाल लें. स्वाद से भरा फ्रूट केक बनकर तैयार हो चुका है.

Tags: Food, Food Recipe, Lifestyle, Valentine Day

[ad_2]

Source link