ऐप पर पढ़ें
सेहता सीधा संबंध हंसने से जुड़ा है। हंसने से ना केवल हैप्पी हार्मोंस बनते हैं बल्कि स्ट्रेस हार्मोंस का बनना कम हो जाता है। ऐसे में स्ट्रेस, टेंशन जैसी समस्याएं छूमंतर हो जाती हैं। सबसे खास बात अगर आप अकेलेपन से परेशान हैं तो अकेले में हंसना सीख लीजिए। फिर देखिए कैसे आप का अकेलापन दूर होगा और आप स्ट्रेस में भी नहीं रहेंगे। बस इन मजेदार जोक्स को पढ़ें और जमकर हंसें।
Jokes In Hindi
लेडी- बहुत अच्छा फेशियल किया
कितने साल का अनुभव है तुम्हें?
गर्ल- मैडम, आज पार्लर का पहला दिन है,
पहले बर्तन मांजती थी।
तरबूज लेते वक्त लोग कान तो ऐसे लगाकर सुनते हैं
जैसे अंदर से आवाज आएगी
लाल हूं मालिक, खरीद लो मुझे।
सुंदर से सुंदर लड़कियों की लाइन तो मैं भी लगा दूं…..
लेकिन मेरी मां कहती है…..
चाहे कुछ भी हो जाए तुझे
पानीपूरी का ठेला कभी नहीं लगाने दूंगी