Tuesday, April 8, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFunny Jokes: अकबर-बीरबल का मॉडर्न संवाद सुन छूट जाएगी हंसी, पढ़ें मजेदार...

Funny Jokes: अकबर-बीरबल का मॉडर्न संवाद सुन छूट जाएगी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले


ऐप पर पढ़ें

हंसना-हंसाना लाइफ में बेहद जरूरी होता है। इससे ना केवल स्ट्रेस भागता है बल्कि दोस्तों के साथ रिश्ते में भी मजबूती आती है। जब सब साथ मिलकर बैठें हो तो ऐसे हल्के-फुल्के चुटीले जोक्स माहौल को खुशनुमा बनाने का काम करते हैं। तो अगर आप किसी महफिल में हंसी लाना चाहते हैं तो इन गजब के जोक्स को जरूर पढ़ लें।

Latest Funny Jokes In Hindi

अकबर ने बीरबल से तीन नये सवाल पूछे

और कहा तीनों का जवाब एक ही होना चाहिये …

.

‘दूध क्यों उबल जाता है ?

पानी क्यों बह जाता है ?

सब्जी क्यों जल जाती है ?’

बीरबल ने जवाब दिया ……

“व्हाटसअप की वजह से……” 

अकबर बीरबल के चरणों मे पड़ा है। 


बैंक कस्टमर सर्विस:

कस्टमर : अगर मैं आज चेक जमा करूं तो वो कब क्लियर होंगा?

क्लर्क : ३ दिन में,

कस्टमर : मेरा चेक तो सामने वाले बैंक का है, दोनों बैंक आमने-सामने है फिर भी इतना समय क्यों?

क्लर्क : सर, ‘प्रोसिजर टू फॉलो’ करना पड़ता हैं ना, सोचो आप कही जा रहे हों और बाजु में ही शमशान हैं, अगर आप शमशान के बाहर ही मर गये, तो आपको पहले घर लेकर जायेंगे या वही निपटा देंगे?

कस्टमर बेहोश

एक दो बादाम खा कर गाणित के पूरे फार्मूला याद थे ।

अब मुट्ठी भर कर खाते है फिर भी बीवी का जन्मदिन याद नहीं रहता।

लगता है बादाम नकली आने लगा है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments