दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए!
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं..
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
मस्त चुटकुले
लड़का : मैं उस लड़की से शादी करुंगा,
जो मेहनती हो,
सादगी से रहती हो,
घर को संवारकर रखती हो,
आज्ञाकारी हो..
प्रेमिका: मेरे घर आ जाना,
ये सारे गुण मेरी नौकरानी में है..

हंसते रहें, मुस्कुराते रहें, Image-Canva
टीचर- इतने दिन कहां थे, स्कूल क्यों नहीं आए?
गोलू- बर्ड फ्लू हो गया था मैम।
टीचर- पर ये तो पक्षियों को होता है इंसानों को नहीं।
गोलू- इंसान समझा ही कहां आपने…रोज तो मुर्गा बना देती हो..!!

हंसते रहिए और हंसाते रहिए मजेदार चुटकुले पढ़कर – Image canva
जेलर- कल तुम्हें फांसी होगी…बताओ तुम्हारी अंतिम इच्छा क्या है?
कैदी- मैं तरबूज खाना चाहता हूं…
जेलर- लेकिन ये तरबूज का मौसम नहीं है.
कैदी- कोई बात नहीं, मैं इंतजार कर लूंगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 09, 2022, 18:14 IST