ऐप पर पढ़ें
हंसने के लिए किसी खास समय की जरूरत नहीं होती। बस जब भी मन करें कुछ मजेदार चुटकुलों को पढ़ लें। ये चुटकुले आपके चेहरे पर हंसी लाए बगैर नहीं रहेंगे। तो अगर आप अकेले बोरियत महसूस करते हैं तो इन फनी जोक्स को पढ़ना ना भूला करें। साथ ही दूसरों को भी सेंड करें और जोर के ठहाके लगाएं। पढ़े मजेदार और सुपर फनी जोक्स।
Latest Jokes In Hindi
बच्चा – मम्मी आप कहती हैं कि परियां उड़ती हैं, फिर पड़ोस
की आंटी क्यों नहीं उड़ती?
मम्मी – वह कबसे परी हो गई?
बच्चा – पापा ही तो आंटी को परी कहते हैं।
मम्मी – तो फिर बेटा आज वो परी भी उड़ेगी और तेरे पापा भी।
पत्नी – मेरे गांव में बोलने वाला पहला रेडियो मेरे पापाजी
लेकर आए थे।
पति – अपनी मम्मी के बारे में ऐसा नहीं बोलते, पगली।
अध्यापक – बताओ, शाहजहां कौन था?
छात्र – जी, वह एक मजदूर था।
अध्यापक – कैसे?
छात्र – आपने ही तो कहा था कि शाहजहां ने कई इमारतों का निर्माण किया था।
टीचर- 8 का आधा कितना होगा?
होशियार छात्र-आड़ा काटेंगे तो 0-0
और खड़ा काटेंगे तो 3-3
टीचर अभी तक कोमा में है।