एक दोस्त दूसरे दोस्त से बोला-गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो गया
अब गाड़ी को और आगे नहीं ले जा सकते.
दूसरा दोस्त- कोई बात नहीं..
गाड़ी को रिवर्स गियर में लगाओ.. घर वापस चलते हैं.
यह भी पढ़ें – पत्नी ने मांगी सोने की चीज, पति ने जो दिया वो जानकर छूट जाएगी हंसी
हंसते रहिए और हंसाते रहिए
पहला दोस्त – तुझे मुझसे जो मांगना है मांग ले… तुझे सब मिलेगा!
दूसरा दोस्त – पैसा !!
पहला दोस्त – पैसे को साइड में रख यार…. इसके अलावा मांग जो मांगना है.
दूसरा दोस्त – तेरे साइड में रखे हुए पैसे
यह भी पढ़ें –डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी

हंसते रहें मुस्कुराते रहें
पहला दोस्त– यार तू फोन पर किस से छुप-छुपकर आशिकी कर रहा है ?
दूसरा दोस्त– बीवी से
पहला दोस्त– तो इसमें छुपाना कैसा..
बीवी से खुले में चौड़ा होकर बात कर न !
दूसरा दोस्त– तेरी बीवी है !!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 08:36 IST