ऐप पर पढ़ें
Most Viral Funny Jokes In Hindi: दिनभर की थकान और स्ट्रेस भरा माहौल व्यक्ति की परेशानी बढ़ाकर उसे बीमार बना सकता है। ऐसे में आपका तनाव दूर करने के साथ आपकी चेहरे पर हल्की प्यारी मुस्कान बिखेरने के लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार वायरल चुटकुले। जिन्हें पढ़ने के बाद यकीनन आप ठहाके लगाए बिना नहीं रह सकेंगे।
1-टीचर- आपका लड़का स्कूल में बहुत उपद्रव करता है
कल आप स्कूल आकर मिलिए।
पिता-वो तो घर पर भी बहुत उपद्रव करता है
हमने कभी आपको घर बुलाया क्या…
टीचर- बेहोश
2-पति- मेरी बीवी वास्तु शास्त्र में बहुत ही ज्यादा विश्वास करती है।
दोस्त-अच्छा…क्या वो उसका उपयोग भी करती है?
पति- हां, जब हमारा झगड़ा होता है तब,
वो कोई भी वास्तु उठा लेती है और
फिर उसका उपयोग शस्त्र की तरह करती है।
3- शर्मा जी खुद से – आज पड़ोसन का स्टेटस देखा…
कुछ इस प्रकार था….
‘कृप्या चैटिंग को सेटिंग ना समझें’।
4-पप्पू ने लगाई भगवान से गुहार- भगवान सबका भला करना
लेकिन
शुरुआत मुझसे ही करना।