ऐप पर पढ़ें
हंसने से मन खुश रहता है और आप फ्रेश फील करते हैं। हंसने के कई फायदे होते हैं। अगर आप हंसते रहते हैं, तो तनाव से बच सकते हैं। साथ ही दिल की बीमारी का खतरा कम होता है। हंसने के लिए आप कुछ जोक्स और चुटकुले पढ़ सकते हैं। आपकों हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ बेहद मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़ने के बाद हंसी रोकना काफी मुश्किल होगा। पढ़िए,बेहद मजेदार चुटकुले-
टीचर- इस मुहावरे का अर्थ बताओ सांप की दुम पर पैर रखना।
छात्र- पत्नी को मायके जाने से रोकना।
अब टीचर ये नहीं समझ पा रहे थे कि इस बच्चे को बाहर निकाला जाएं या क्लास का मॉनिटर बनाएं
पप्पू- आज मैं बाल बाल बचा।
झप्पू- क्या हो गया था?
पप्पू- आज ट्रेन मेरे ऊपर से गुजर गई, शुक्र है कि मैं पुल के नीचे खड़ा था।
मास्टर जी- गजल और भाषण में क्या अंतर होता है?
छात्र- पराई स्त्री का हर शब्द गजल होता है और बीवी का हर शब्द भाषण।
झप्पू – पहले मुझे लगता था कि मैं
सारा काम सही से करता हूं।
और मुझसे कभी कोई गलती नहीं होती।
फिर एक दिन मेरी शादी हो गई।
टीचर- मैं जो पुछूं उसका जवाब फटाफट देना
टप्पू- जी सर
टीचर- भारत की राजधानी बताओ?
टप्पू- फटाफट
टीचर अभी तक टप्पू को पीट रहा है।
यह भी पढ़ें: Hindi Jokes: टीचर- संजू एक स्टोरी सुनाओ विद मोरल, पढ़िए धमाकेदार जोक्स