ऐप पर पढ़ें
हंसने से डोपामाइन, सेरोटोनिन, नाम के होर्मोन रिलीज होते हैं। सिंपल शब्दों में कहें तो हंसने से हैप्पी हार्मोन रिलीज होते हैं जो आपको खुश रहने और मूड बेहतर करने में मदद करते हैं। हंसना सेहत के लिए जरूरी होता है, और खुद को फिट रखने के लिए इंसान को हंसते-मुस्कुराते रहना चाहिए। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिनको पढ़कर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।
टीचर- इस मुहावरे को वाक्य में इस्तेमाल करके बताओ- ‘मुंह में पानी आना’
पप्पू- जैसे ही मैंने नल की टोंटी से मुंह लगाकर नल चालू किया-
‘मेरे मुंह में पानी आ गया’
टीचर- गेट आउट
मास्टर जी- अगर पृथ्वी के अंदर लावा है तो बाहर क्या है ?
पप्पू- मास्टर जी बाहर ओप्पो और वीवो है
घोर सन्नाटा
टप्पू-तू स्कूल क्यों नही जाता
पप्पू- कई बार गया अंकल वो वापिस भगा देते है
टप्पू -क्यों ?
पप्पू- कहते है भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में
टीचर- कल होमवर्क नहीं किया तो मुर्गा बनाऊंगा।
स्टूडेंट- सर मुर्गा तो मैं नहीं खाता
मटर पनीर बना लेना।
टीचर- तुम परिंदो के बारे में सब जानते हो ??
पप्पू-हां
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ??
पप्पू- मरा हुआ परिंदा
भाग पागल कहीं का
Funny Jokes: वॉट्सएप पर भेज सकते हैं ये मजेदार चुटकुले, पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे