ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है लेकिन अकेले इंसान कैसे हंसे। अगर आप इस दुविधा में रहते हैं कि आखिर अकेले रहकर भी कैसे हंसे। तो हम लाएं आपकी इसी समस्या का समधाना। जब भ अकेले रहकर बोरियत महसूस हो तो फटाफट पढ़ लें ये मजेदार से जोक्स, जिन्हें पढ़ने के बाद हंसी पर कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा।
Latest Jokes In Hindi
दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं
एक भिखारी को 100 का नोट मिला
वो फाइव स्टार होटेल में गया और भरपेट खाना खाया
1500 रुपये का बिल आया, उसने मेनेजर से कहा, पैसे तो नहीं है
मैनेजर ने पुलिस के हवाले कर दिया
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया, और छूट गया
इसे कहते हैं…
फाइनेन्सियल मैनेजमेन्ट विदाउट एमबीए इन इंडिया
अंग्रेज- व्हाट इज दिस?
हलवाई- दिस इज दही
अंग्रेज- व्हाट इज दही?
हलवाई-मिल्क स्लीप एट नाइट एंड मॉर्निंग बिकम टाइट
भिखारी-भगवान के नाम पर कुछ दे दो मां जी
चार दिन से कुछ खाया नही है।
दादी मां- 500 का नोट पर्स से निकालते हुए।
बोलीं- 400 रुपये खुले हैं?
भिखारी-हां हैं मां जी
दादी- तो उससे कुछ लेकर खा लो।