Home Life Style Funny Jokes: पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे ये दो लाइन वाले मजेदार चुटकुले

Funny Jokes: पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे ये दो लाइन वाले मजेदार चुटकुले

0
Funny Jokes: पढ़कर लोटपोट हो जाएंगे ये दो लाइन वाले मजेदार चुटकुले

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

हंसने का सिलसिला यूं ही जारी रखते हुए हम लेकर आए हैं ये मजेदार से चुटकुले। जिन्हें आप अपना व्हाट्सएप स्टेटस बनाकर लोगों को हंसने के लिए मजबूर कर सकते हैं। तो अब सारी टेंशन और स्ट्रेस को खत्म करने का सबसे आसान तरीका है ढेर सारी हंसी और हंसने के लिए हैं ये मजेदार से दो लाइन वाले ह्यूमर से भरे जोक्स। जिसे पढ़कर पेट में हो जाएगा दर्द।

Best Funny Jokes In Hindi


स्कूल टाइम में जो पेट दर्द होता है। 

उसका इलाज दुनिया के किसी डॉक्टर के पास नही हैं।

जीभ में एक भी हड्डी नहीं होती फिर भी

यहीं जीभ, इंसान की सारी हड्डियां तुड़वाने की ताकत रखती हैं।

कभी तो हंस लो इन दांतों से खिल-खिल कर

बुढ़ापे में दुख ही देंगे ये हिल-हिल कर

मोहब्बत के हर रास्ते में दर्द ही मिलेगा

मैं सोच रहा हूं उस रास्ते में मेडिकल स्टोर खोल लूं, मस्त  चलेगा।

गजब बेइज्जती

पति- मेरे लिए तो दूर-दूर से रिश्ते आते थे

पत्नी- नजदीक रहने वाले तुम्हारे लक्षण जानते होंगे।

[ad_2]

Source link