Thursday, April 17, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFunny Jokes: पढ़ें ये मजेदार चुटकुले, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: पढ़ें ये मजेदार चुटकुले, हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट


ऐप पर पढ़ें

हंसने से चेहरे के सेल्स टाइट टाइट होते हैं और ये यंग दिखने में भी मदद करता है। जब आप खुलकर हंसते हैं तो आपकी मानसिक स्थिती भी बेहतर होती है। स्ट्रेस से निपटने के लिए ये बेस्ट है। आज कल की भागमभाग वाली जिंदगी में हंसने और मुस्कुराने के लिए समय निकालना लोगों के लिए मुश्किल होता है। अगर आपको हंसने की कोई वजह नहीं मिल रही है, तो आप चुटकुले पढ़कर हंस सकते हैं। यहां पढ़िए कुछ बेहद मजेदार चुटकुले-

 1) पत्नी- शादी से पहले तो बड़े

लव यू लव यू बोलते थे अब

क्या हुआ?

पति-चुनाव खत्म प्रचार खत्म

2) टीचर- लड़कियां अगर पराया धन होती है तो लड़के क्या होते हैं? 

पप्पू- सर लड़के चोर होते हैं।

टीचर- वह कैसे? क्योंकि चोरों की नजर हमेशा पराए धन पर होती है।

3) पल्लू – कल मैंने रॉकेट छोड़ा

तो सीधे सूरज से जा टकराया।

पप्पू- क्या बात कर रहा है?

फिर क्या हुआ?

पल्लू – फिर क्या?

मेरी पिटाई हुई

मोनू  – किसने मारा?

4) पति- तुमसे से शादी करके मुझे एक फायदा हुआ,

पत्नी- कौन सा फायदा?

पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई।

पत्नी गुस्से से लाल पीली हो गई।

Jokes: पप्पू की इस बात को जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़े मजेदार चुटकुले



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments