Tuesday, April 8, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFunny Jokes: पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए बाबा ने दी...

Funny Jokes: पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ाने के लिए बाबा ने दी मजेदार सलाह, चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट


ऐप पर पढ़ें

आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में दो मिनट बैठ कर चैन की सांस ले पाना कुछ लोगों के लिए काफी मुश्किल होता है। बिजी लाइफ की वजह से हर कोई स्ट्रेस में है। स्ट्रेस दूर करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है खुलकर हंसना। जब आप खुलकर हंसते हैं तो आप तनावमुक्त महसूस करते हैं। हालांकि, हर किसी को हंसने के लिए भी एक मौका चाहिए होता है। हंसाने में जोक्स और चुटकुले काफी मदद करते हैं। ऐसे में हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यहां पढ़िए मजेदार जोक्स

झप्पू- तेरी बीवी कुछ कहती नहीं,

जब शाम को दारू पीकर घर जाता है?

टप्पू- कहती नहीं, बोलती है।

झप्पू- क्या?

टप्पू- बोलती है, कीड़े पड़ेंगें…

तुम्हारे दोस्तों को जिन्होंने तुम्हें बिगाड़ा।

महिला- बाबा, मेरे और मेरे पति के बीच प्रेम कम हो गया है।

कोई उपाय बताओ।

बाबा- बेटा, शनिवार को फेसबुक और रविवार को व्हाट्सएप का उपवास रखो,

पहले जैसा प्रेम आ जाएगा।

पप्पू- यार शादी के जोड़े कौन बनाता है?

गप्पू- भगवान बनाता है.

पप्पू- मैं तो दर्जी को सिलने दे आया।

जब शहर में हेलमेट लगाना हुआ अनिवार्य।

यह खबर सुनकर पत्नी ने अलमारी खोली और 

बोली- हे भगवान, अब इतने सारे मैचिंग के हेलमेट खरीदने पड़ेंगे।

फिर क्या था पति ने स्कूटी ही बेच दी।

पीपू- तेरी बीवी ने तुझे घर से क्यों निकाला?

मीपू- तेरे ही कहने पर उसे चेन गिफ्ट की थी, इसलिए निकाला।

पीपू- चेन चांदी की थी क्या?

मीपू- नहीं साइकिल की।

Funny Jokes: टीचर-स्टूडेंट के मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments