Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFunny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट

Funny Jokes: पति-पत्नी के मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट


ऐप पर पढ़ें

दोस्तों के साथ गपशप करनी हो और ठहाके लगाने हो तो इन मजेदार से जोक्स को जरूर याद रखें। इन फनी चुकुलों को आप व्हाट्सएप पर भी भेज सकते हैं। हंसना बेहद जरूरी होता है। इससे ना केवल तमाम बीमारियां दूर भागती हैं बल्कि चेहरे पर भी रौनक दिखने लगती है। तो काम के स्ट्रेस को गुड बॉय कहना है फनी जोक्स को पढ़ें। काम का तनाव दूर भाग जाएगा। पढ़ें ये मजेदार से चुटकुले।

Funny Jokes In Hindi

पत्नी- सुनो जी, अगर आपके बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगी।

पति- हे भगवान! और एक मैं पागल इन्हें बचाने की कोशिश कर रहा था।

पप्पू (गप्पू से)- ये एलआईसी वाले भी बड़े कमाल के लोग होते हैं! 

गप्पू ने पूछा- कैसे? 

पप्पू बोला- कमीने दूसरों की बीवी के पास बैठकर,

उन्हें उनके पति के मरने के बाद होने वाले फायदे समझाते हैं…!


रेलवे स्टेशन पर लिखा था- ‘बिना टिकट यात्रा करने वाले होशियार!

ट्रेन के इंतजार में खड़े चिंटू ने ये लाइन पढ़ी और बोला- वाह! जो टिकट न खरीदें वो होशियारऔर हमने खरीद रखी है तो हम बेवकूफ?



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments