ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए फायदेमंद होता है। रोजाना लाफ्टर थेरेपी चाहते हैं तो इन मजेदार चुटकुलों को जरूर पढ़ लें। हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। हंसने से सारा स्ट्रेस दूर भागेगा और चेहरे पर भी रौनक दिखने लगेगी। तो अगर काम का तनाव दिमाग पर हावी हो रहा है तो मूड को हल्का-फुल्का बनाएं और पढ़ लें ये मजेदार जोक्स।
Best Funny Jokes In Hindi
Lady :-भैया सही रेट लगाओ ना, हम तो हमेशा आप से ही सामान खरीदते है।
Shop keeper :-बकवास मत करो, अभी दो दिन ही हुए है, दुकान खोली है मैने।
स्कूल के पीछे नदी में,
प्रिसिपल डूब रहा था…
…
एक, छात्र ने ये देखा तो,
चिल्लाते हुवे स्कूल की
तरफ भागा …..
कल छुट्टी है…
कल छुट्टी है…
भगवान: क्या चाहिए तुझे?
भक्त : एक नौकरी,
पैसो से भरा कमरा,
सुकून की नींद और
गर्मी से छुटकारा ।
भगवान : तथास्तु
बेचारा भक्त अब बैंक के ATM का सिक्योरिटी गार्ड है, और वह AC में सोता रहता है!