एक लड़का एक सुंदर लड़की को बड़ी देर से घूर रहा था
लड़की (गुस्से में): क्या देख रहे हो?
लड़का (हड़बड़ी में): देख रहा हूं कि अगर तुम मेरी अम्मा होती तो मैं भी सुन्दर होता !
यह भी पढ़ें – डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
बंता ने हजामत की दुकान खोली
एक ग्राहक शेव कराने आया.
बंता: मूंछ रखनी है?
ग्राहक: हां.
बंता ने ग्राहक की मूंछ काटकर उसके हाथ में दे दी.
फिर बोला- लो रख लो, जहां रखनी है.
मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए
आर्मी ट्रेनिंग के दौरान, अफसर ने पूछा: ‘ये हाथ में क्या है?’
सुरेश: “सर, बन्दूक है !”
अफसर : “ये बन्दूक नहीं! तुम्हारी इज़्ज़त है, शान है, ये तुम्हारी मां है मां !!”
फिर अफसर ने दूसरे सिपाही रमेश से पूछा: “ये हाथ में क्या है?”
रमेश: “सर, ये सुरेश की मां है, उसकी इज़्ज़त है, उसकी शान है और हमारी मौसी है मौसी..!
सर बेहोश….

मजेदार चुटकुलों का भंडार
भिखारी (शर्मा जी से) – साहब मैं अपने परिवार से बिछड़ गया हूँ।
मिलने के लिए 150 रुपये चाहिए।
शर्मा जी (भिखारी से) – कहां है तेरा परिवार..
भिखारी – जी वो मल्टीप्लेक्स में फिल्म देख रहा है.

मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसार
इंजीनियरिंग के स्टूडेन्ट – सर, हमने कॉलेज में एक ऐसी चीज बनाई है…
जिसकी सहायता से आप दीवार के आर-पार देख सकते हैं…
सर (खुश होते हुए) – वाह ! क्या बात है…क्या चीज है वह ?
स्टूडेन्ट – छेद
सर – दे थप्पड़… दे थप्पड़…
यह भी पढ़ें – डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा
पंडित जी .. बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत.. पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं…
पहली रोटी खुद खाती हूं और …
आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं
पंडित बेहोश!!

मजेदार चुटकुलों का भंडार
भिखारी – कुछ खाने को दे दे बेटा मैं बहुत लाचार हूं…
आदमी – देखने में तो हट्टे-कट्टे हो फिर लाचार किससे हो..?
भिखारी – अपनी आदत से…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 08:17 IST