ऐप पर पढ़ें
जिस तरह शरीर को अच्छा भोजन और साफ पानी बेहद जरूरी होता है। उसी तरह से स्वस्थ रहने के लिए हंसना भी जरूरी होता है। हंसने को इंसान की जरूरतों में गिना जा सकता है। क्योंकि आजकल लोग हंसना भूल चुके हैं और बस स्ट्रेस में जिए जा रहे हैं। तो अपनी लाइफ को बोरिंग और काम के प्रेशर में महसूस ना करें। बल्कि खुलकर हंसे और जिंदगी का लुत्फ उठाएं। इस काम में मदद करेंगे ये मजेदार जोक्स, जो आपके चेहरे की हंसी को खत्म नहीं होने देंगे। तो अगर ठहाके लगाने के लिए तैयार हैं तो पढ़ लें ये मजेदार जोक्स।
Funny Jokes In Hindi
टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…
.बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली करेंगी…!
.बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…
वकील – हत्या की रात तुम्हारे पति के अंतिम शब्द?
पत्नी – मेरा चश्मा कहां है संगीता…?
वकील – तो इसमें मारने वाली क्या बात थी…?
पत्नी – मेरा नाम रंजना है!
पूरा कोर्ट खामोश…
पत्नी – क्यों जी, गेहूं कहां पिसवाया आपने…?
पति (सहमकर) – हमेशा वाली जगह पर।
पत्नी – तो गेहूं देकर कहीं सैर सपाटा करने चले गए होंगे…?
पति – कहीं तो नहीं गया था…वहीं रूका था।
पत्नी – ध्यान कहां रहता है आप का…
आती जाती औरतों को देख रहे होंगे,
खूब जानती हूं आपको…?
पति (अब पूरी तरह घबरा गया) – सच में वही सामने खड़े होकर आटा पिसवाया।
पत्नी – झूठ मत बोलो, पूरा ध्यान व्हाट्सएप में होगा बहुत दिनों से नोट
कर रही हूं घर के काम में आपका बिल्कुल ध्यान नहीं रहता आपका…?
पति – नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं, बताओ तो हुआ क्या…?
पत्नी – सबकुछ ठीक था तो रोटियां जल कैसे गईं फिर…!!!