ऐप पर पढ़ें
हंसी केवल दिमाग के तनाव को कम नहीं करती बल्कि प्यारी सी हंसी से चेहरे की भी रौनक बढ़ जाती है। अगर चेहरे पर मुस्कुराहट आए कई दिन बीत गए हैं। तो अपनी खूबसूरती और चेहरे की रौनक बढ़ाने के लिए मजेदार जोक्स को पढ़ लें। ये ना केवल आपको हंसने का मौका देंगे बल्कि इन हंसी-ठहाकों से सेहत भी अच्छी रहेगी। क्योंकि हंसने से हैप्पी हार्मोंस निकलते हैं। तो बस पढ़ें ये फनी जोक्स।
Jokes In Hindi
एक पागल आईने में देखने के बाद सोचने लगा
यार इसको कहीं देखा है….
काफी देर टेंशन में सोचते-सोचते…
वो बोला-अबे यार ये तो वही हैं जो उस दिन मेरे साथ बाल कटवा रहा था।
सरकारी स्कूल के बच्चे किसी को घसीट के स्कूल ले जा रहे थे।
एक बुजुर्ग- बच्चों से बोला इसे छोड़ दो, पढ़ना होगा तो ये खुद स्कूल जाएगा।
लड़के-ये स्टूडेंट नहीं टीचर है चाचा, स्कूल ही नहीं आता।
मास्टर जी एक होटल में खाली कटोरी में
रोटी डुबो-डुबोकर खा रहे थे।
वेटर ने पूछा-मास्टरजी खाली कटोरी में कैसे खा रहे हैं?
मास्टर जी-भइया, हम गणित के अध्यापक है।
दाल हमने मान ली है….