ऐप पर पढ़ें
हंसना सेहत के लिए अच्छा होता है। लेकिन कुछ लोगों को समझ नहीं आता कि आखिर हंसे कैसे। तो बता दें कि हंसने के लिए किसी मौके की जरूरत नहीं होती। बस इन मजेदार जोक्स को पढ़ लें। हंसी को रोकना मुश्किल हो जायेगा। तो बस अगर आप भी हंसने के लिए मौके खोज रहे हैं तो इन सुपर फनी जोक्स को पढ़ लें।
Funny Jokes In Hindi
पत्नी-देखते ही देखते शादी को 20 साल हो गए
पति-देखते-देखते तुम्हें हुए होंगे मुझे तो सुनते-सुनते हुए हैं।
गर्मी का कहर ।।
एक औरत अकेले कब्रिस्तान मे एक कब्र पर बैठी थी।
एक राहगीर ने पूछा : डर नहीं लगता ?
औरत : क्यों ? इसमें डरने की क्या बात है ….. अंदर गर्मी लग रही थी तो बाहर आ गई ।
राहगीर अब कौमा मे है ।
एक शराबी आंखें दान करने गया
काउंटर पर बैठे क्लर्क ने कहा- कुछ कहना चाहते हो
शराबी- हां, जिसे भी लगाओ, उसे बता देना कि दो घंटे बाद खुलती हैं ये आंखे।
पिता : बेटा, एक जमाना था जब मैं 10 रुपए लेकर बाजार जाता था और किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा : पिताजी अब जमाना बदल गया है। आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं।
हरियाणा का ताउ अस्पताल पहुंचा इलाज के लिए
नर्स-लंबी सांस लो
ताऊ ने लंबी सांस ली
नर्स-कैसा महसूस हो रहा है
ताऊ-कोण सा परफ्यूम लगा कर आई हैं मजा आ गया।