Sunday, December 15, 2024
Google search engine
HomeLife StyleFunny Jokes: शादी के 20 साल होने पर पति का जवाब सुन...

Funny Jokes: शादी के 20 साल होने पर पति का जवाब सुन नहीं रुकेगी हंसी, पढ़ें मजेदार चुटकुले


ऐप पर पढ़ें

हंसना और हंसाना लाइफ में बेहद जरूरी है क्योंकि तनाव देने वाले तो बहुत लोग मिल जाते हैं। इसलिए अपने साथ ही दूसरों के दिमाग से भी स्ट्रेस निकालने में माहिर बनना है तो इन मजेदार से चुटकुलों को जरूर पढ़ें। कभी पति और पत्नी की मजेदार नोकझोंक तो कभी पप्पू और गप्पू का ह्यूमर आपके चेहरे पर हंसी लाने में मदद करेगा। पढ़े ये मजेदार से चुटकुले।

Funny Jokes In Hindi

पत्नी-देखते-देखते शादी को पूरे 20 साल हो गए

पति- देखते-देखते तो तुम्हें हुए होंगे, मुझे तो सुनते-सुनते हुए हैं।

बस में बैठी एक महिला अपने बच्चे को हलवा खिला रही थी, 

पर, बच्चा खाने को राजी नहीं था। 

उसे खिलाने के लालच में महिला बोली- खा लो, नहीं तो अंकल को दे दूंगी।

महिला बच्चे से ये बात बार-बार बोल रही थी। 

अंत में झुंझलाकर, यात्री बोला- बहनी, बच्चा ना खा रहा हो तो जल्दी मुझे दे दो, 

मैं पहले ही चार स्टॉप आगे निकल आया हूं।

टीचर- एक औरत एक घंटे मे 50 रोटी बना लेती है, तो तीन औरतें एक घंटे में कितनी रोटी बनाएंगी…

.बच्चा- एक भी नही, क्योंकि तीनों मिलकर सिर्फ चुगली ही करेंगी…

बच्चे की बात सुनकर टीचर अभी तक बेहोश है…



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments