Tuesday, April 29, 2025
Google search engine
HomeLife StyleFunny Jokes: सच्चे मन की प्रार्थना जरूरी होती सफल, टीचर के बोलने...

Funny Jokes: सच्चे मन की प्रार्थना जरूरी होती सफल, टीचर के बोलने पर बच्चे ने दिया ऐसा जवाब, सुनकर पकड़ लेंगे सिर


Funny Jokes: भागदौड़ भरी जिंदगी तनाव देने के लिए काफी है. इससे निजात पाने के लिए लोग तमाम उपाय करते हैं, लेकिन हंसने-हंसाने का अहम योगदान है. दरअसल, हंसी-मजाक करने से जीवन में सकारात्मक माहौल पैदा होता है. ऐसे में आप मजेदार जोक्स को पढ़कर भी तनाव दूर कर सकते हैं. इसलिए हम आपको हंसाने के लिए लेकर आए हैं हंसी के हंसगुल्ले, जिन्हें पढ़कर आप हंस-हंसकर लोटपोट हो जाएंगे. आइए शुरू करते हैं हंसने और हंसाने का सफर…

मजेदार हिन्दी जोक्स

गोलू- एक पड़ोसी से- मैं आपकी बेटी से शादी करना चाहता हूं.
पड़ोसी- कितना कमा लेते हो?
गोलू- 20 हजार रुपये प्रति माह.
पड़ोसी- मैं अपनी बेटी को 15 हजार रुपये प्रति माह पॉकेट मनी देता हूं.
गोलू- मैं भी तो उसी को जोड़कर ही तो बता रहा हूं…

टीचर- बेटा अगर सच्चे दिल से प्रार्थना की जाए तो वो सफल जरूर होती है.
छात्र- रहने दीजिए सर, अगर ऐसा होता तो आज आप मेरे सर नहीं, ससुर होते…

लुंगी पहनी देहाती लड़की को पेड़ पर बैठा देख एक आंटी बोली…
वहां क्यों बैठी है?
लड़की-सेब खाने
महिला-पर यह तो आम का पेड़ है!
लड़की-ओ, आंटी, चौधराईन मत बनो
सेब लेकर आई हूं…

कल रास्ते में स्कूल में साथ पढ़ने वाली एक लड़की दिखी,
मैंने पूछ लिया- तुम्हें याद है हम साथ में पढ़ते थे.
उसने जवाब दिया- पढ़ती तो मैं थी,
तू तो मुर्गा बनता था…!

गोलू- तुम्हें मेरे अंदर सबसे अच्छी बात क्या लगती है?
मिनी- यही कि, समय के साथ लोग बदल जाते हैं लेकिन तुम नहीं बदले.
गोलू- ओह! वह कैसे?
मिनी- जब मैं तुमसे मिली थी तब भी तुम बेरोजगार थे और आज भी…

पड़ोसी- और बेटा आपकी पढ़ाई कैसी चल रही है.
बच्चा- बस अंकल, पढ़ाई चलते-चलते हमसे दूर चली गई…

डॉक्टर- कैसे हो? शराब पीना बंद किया या नहीं?
मरीज- जी डॉक्टर साहब, बिल्कुल छोड़ दिया है. बस कोई ज्यादा रिक्वेस्ट करता है तो पी लेता हूं.
डॉक्टर- बहुत बढ़िया…और यह तुम्हारे साथ कौन भाई साहब हैं?
मरीज- जी इनको रिक्वेस्ट करने के लिए रखा हुआ है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments