ऐप पर पढ़ें
हंसी के फव्वारों से भरे चुटकुले रोजाना आपके दिन की अच्छी शुरुआत करने का काम करते हैं। तो हंसने की इस कड़ी में एक और मजेदार चुटकुला शामिल है। जिसे पढ़कर आपके पेट में हंसते-हंसते दर्द होने लगेगा। वैसे भी हंसना सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। इससे ना केवल स्ट्रेस कम होता है बल्कि आप के चेहरे पर रौनक भी बनी रहती है। तो बस पढ़ लें ये मजेदार से चुटकुले।
फनी जोक्स इन हिंदी
ग्राहक : बेटा- तेरे पापा की तो रसगुल्ले
की दुकान है, तेरा खाने का मन नहीं करता?
बच्चा : बहुत मन करता है अंकल…
लेकिन पापा गिन कर रखते हैं इसलिए बस
चूस के वापिस रख देता हूं ।
ग्राहक अभी तक बेहोश है..
साइकिल वाले ने एक आदमी को टक्कर मार दी और बोला- आप बहुत लकी हो।
आदमी: ओए, एक तो मुझे साइकिल मारी और
ऊपर से कह रहा है कि मैं लकी हूं, कैसे?
साइकिल वाला: आज मेरी छुट्टी है,
नहीं तो मैं ट्रक चलाता हूं।
एक बुढ़िया का दामाद बहुत ही काला था ।
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहां
रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से
रहो यहां।
दामाद : अरे वाह सासु मां आज बड़ा प्यार
आ रहा है मुझ पर।
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं दामाद जी,
वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम
आपको देख कर दूध तो देती रहेगी ।