Funny Jokes In Hindi: सेहतमंद रहने के लिए खुश रहना बहुत ज़रूरी है. आप हंसने-हंसाने के लिए जोक्स पढ़ सकते हैं.
टीचर- बिजली कहां से आती है?
पप्पू- सर, मामाजी के यहां से!
टीचर- वो कैसे?
टीटू- जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,
सालों ने फिर बिजली काट दी…
क्लास में लंबा-चौड़ा लेक्चर देने के बाद मास्टर जी ने पूछा- किसी को कोई डाउट है तो पूछ सकता है…
पप्पू- सर वो आज प्रिया स्कूल क्यों नहीं आई?
फिर क्या पप्पू की हो गई पिटाई…
पति- मैच वाला चैनल लगाओ.
पत्नी- नहीं लगाउंगी…
पति- देख लूंगा.
पत्नी- क्या देख लोगे?
पति- यही चैनल जो तुम देख रही हो…

मजेदार चुटकुले
सोहन-अपना सिर पानी मे डुबो के खड़ा था.
रमेश -क्या कर रहे हो सोहन भाई
सोहन- आज कल दिमाग नहीं चल रहा है. सो देख रहा हूं की पंचर तो नहीं हो गया है !
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
आइने के सामने खड़ी पत्नी ने अपने पति से पूछा-“मैं बहुत ज्यादा मोटी लग रही हूं क्या ?”
झगड़ा न हो जाये, ये सोचकर पति मुस्कुराकर बोला- “अरे नहीं, बिल्कुल भी नहीं.”
पत्नी खुश हो गयी और रोमांटिक होकर बोली- ठीक है, तो फिर मुझे अपनी बाहों में उठाकर फ्रिज तक ले चलो, मुझे आइसक्रीम खानी है.
सिचयूशेन को कंट्रोल के बाहर जाता देख पति बोला- जानेमन, तुम यहीं रुको,मैं फ्रिज लेकर आता हूं!…”

फनी औऱ मजेदार जोक्स का भंडार
एक लड़की फोन पर– क्या आप कुंवारे हैं?
आदमी- हां लेकिन आप कौन?
जवाब-तुम्हारी बीवी! आज घर आ फिर तुझे बताती हूं.
दूसरी काल न्यू नंबर से
लड़की- आप शादी शुदा हैं ?
आदमी- हां, लेकिन आप कौन ?
लड़की- तुम्हारी girlfriend, you cheat…
आदमी:- सॉरी बेबी मैं समझा मेरी पत्नी है.
दूसरी तरफ से आया जवाब- बीवी ही हूं! आज तू बस घर आजा!
यह भी पढ़ें – Funny Jokes: डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
बेटा- पापाआपने मम्मी में ऐसी कौन-सी बात देखी कि शादी कर ली?
पापा- तुम्हारी मम्मी की लंबी-लंबी जुल्फें.
बेटा- सिर्फ लंबी जुल्फों के कारण आपने इतनी बड़ी मुसीबत सिर ले ली!!
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 14:26 IST