ऐप पर पढ़ें
खिलखिलाकर हंसने से कई परेशानियां दूर हो जाती हैं, क्योंकि ऐसा करने पर आपको मानसिक तौर पर फायदा मिलता है। आपको हंसाने के लिए हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहींं पाएंगे। अगर आप अपनों को हंसाना चाहते हैं तो ये जोक्स उन्हें भी भेज सकते है। पढ़िए, मजेदार चुटकुले-
1) टप्पू- पापा कल हम मालामाल हो जाएंगे।
पापा- वो कैसे ?
टप्पू- कल हमारे गणित के टीचर पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे
टप्पू की बात सुनकर पापा हैरान रह गए।
2) टीचर- संस्कृत भाषा में पत्नी को क्या कहते हैं?
पप्पू- गुरुजी, संस्कृत तो छोड़िए,
किसी भी भाषा में पत्नी को कुछ नहीं कह सकते।
3) पति अपनी पत्नी से- सुबह जब मेरी आंखें खुलती हैं तो प्रार्थना करता हूं कि भगवान तुम्हारे जैसी पत्नी सबको दे!
पत्नी (खुशी से)-सच में?
पति – हां, सोचता हूं अकेले मैं ही क्यों दुखी रहूं।
4) पति और पत्नी का जोरदार
झगड़ा होता है।
पति गुस्से से- तेरी जैसी 50
मिलेंगी।
पत्नी हंसते हुए- अभी भी मेरी जैसी ही चाहिए !
5) टीचर- सत्य और भ्रम में क्या फर्क है?
झप्पू- सर, आप पढ़ा रहे है ये सत्य है
और हम पढ़ रहे हैं ये आपका
भ्रम है।
Viral Jokes: टीचर और पप्पू की बातचीत सुन नहीं रोक पाएंगे हंसी, पढ़ें ऐसे ही मजेदार चुटकुले