डॉक्टर – आपका लड़का पागल कैसे हो गया?
पिता- वो पहले जनरल बोगी में सफर करता था.
डॉक्टर – तो इससे क्या?
पिता- लोग बोलते थे थोड़ा खिसको, थोड़ा खिसको,
बस तभी से खिसक गया.
हंसते रहें, मुस्कुराते रहें.
पति प्रवचन सुनकर घर आया और पत्नी को गोद में उठा लिया…
पत्नी – क्या गुरुजी ने रोमांस करने के लिए कहा है?
पति – नहीं रे पगली, उन्होंने तो कहा है…
अपने दुख खुद उठाओ.
मजेदार और शानदार चुटकुलों का संसारपत्नी- सुनते हो, अगर तुम्हारे बाल इसी रफ्तार से झड़ते रहे, तो मैं तुमको तलाक दे दूंगी.
पति (माथा पीटते हुए)- हे भगवान और मैं पागल अब तक इनको बचाने की कोशिश कर रहा था.
यह भी पढ़ें – मेरे प्यार को बेवफाई का इनाम दे गई, जाते-जाते आखिर क्या दे गई…
एक आदमी अपने ससुराल गया…
सास ने सात दिन तक उसे…
पालक का साग खिलाया…
फिर आठवें दिन सास ने पूछा – बेटा क्या खाओगे?
दामाद – आप बस खेत दिखा दो.
मैं खुद चर आऊंगा…
मजेदार चुटकुलों का भंडार.मोनू- सर एक सवाल मुझे बार-बार परेशान कर रहा है.
सर -कौन सा सवाल है बेटा
मोनू -पहले बताइए आप मारेंगे नहीं.
सर- अरे नहीं बेटा
मोनू- सर छोटी abcd बड़ी ABCD से कितने साल छोटी है?
और फिर बस उसे मुर्गा बनना पड़ा.
यह भी पढ़ें – डॉक्टर की सलाह को पत्नी ने ऐसे किया जाहिर, पढ़कर नहीं रोक पाएंगे हंसी
नए साल पर पति से पत्नी- क्या गिफ्ट दूं?
पति- तुम मुझे इज्जत दो, कहना मानो यही काफी है.
पत्नी- नहीं मैं तो गिफ्ट ही दूंगी..

मजेदार चुटकुले पढ़कर हंसते रहिए और हंसाते रहिए
बंटू- जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, दिन-प्रतिदिन
इंसान रईस बनता जाता है…!
घंटु- वो कैसे…?
बंटू- बूढ़े होने पर चांदी बालों में, सोना दांतों में, मोती आखों में
शुगर खून में और महंगे पत्थर किडनी में पाए जाने लगते हैं…
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Funny Jokes, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : December 30, 2022, 08:24 IST