ऐप पर पढ़ें
Mazedar Chutkule In Hindi: वॉट्सएप पर अगर आप अपनों को कुछ मजेदार जोक्स भेजना चाहते हैं तो यहां हम लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स। इन मजेदार जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे।
झप्पू परीक्षा देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया…
सवाल- कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
झप्पू का जवाब- बेसन के पकौड़े।
पिंकी- देख तेरे पति की सेक्रेटरी उनको ही देखे जा रही है।
टिंकी- मुझे पता है। मैं तो ये देखना चाहती हूं कि मेरा पति कितनी देर तक अपनी तोंद को अंदर दबाकर रख सकता है।
टीचर- क्लास में लड़ाई क्यों नहीं करनी चाहिए?
पप्पू- क्योंकि पता नहीं एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाए।
पप्पू एक हफ्ते से क्लास से गायब है।
पप्पू- कल मैंने रॉकेट छोड़ा
तो सीधे सूरज से जा टकराया।
झप्पू- क्या बात कर रहा है?
फिर क्या हुआ?
पप्पू- फिर क्या?
मेरी पिटाई हुई
झप्पू- किसने मारा?
पप्पू- सूरज की मम्मी ने।
Jokes: जब बादाम खाकर जोर-जोर से रोने लगा टप्पू, मजेदार चुटकुले पढ़कर हो जाएंगे लोटपोट