हाइलाइट्स
खुदरा व्यापारियों के संघ ने जी-20 समिट में बंदी से राहत देने की अपील की.
संघ ने कहा कि प्रतिबंधों से खुदरा स्टोर, मॉल और रेस्तरां के व्यापार में बाधा पैदा होगी.
जी-20 लीडर्स समिट में 8 से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में छुट्टी की गई है.
नई दिल्ली. खुदरा व्यापारियों के संगठन रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (RAI) ने कहा कि आगामी जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) के दौरान खुदरा स्टोर, मॉल और रेस्तरां पर लगाए गए प्रतिबंध व्यापार में बाधा डाल सकते हैं. जी-20 लीडर्स समिट 8 सितंबर से 10 सितंबर तक नई दिल्ली में होने वाली है. खुदरा व्यापारियों की एसोसिएशन ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा कि आरएआई राजधानी दिल्ली में तीन दिन की सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने के दिल्ली सरकार के फैसले की सराहना करता है. मगर खुदरा दुकानों को पूरी तरह बंद करने के फैसले पर फिर से विचार करने की सलाह देते हैं.
‘मिंट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक आरएआई ने कहा कि वे लागू किए गए किसी भी तरह के नियमों का पूरी तरह पालन करने का वादा करते हैं. संभावित रूप से सबसे ज्यादा व्यस्तता के समय या फिर केवल लुटियंस दिल्ली जैसे जी-20 सम्मेलन के करीब की जगहों पर दुकानों को बंद रखने का फैसला किया जा सकता है. एसोसिएशन का तर्क है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से वास्तव में बिजनेस को लाभ होगा. विशेषकर खाने-पीने के प्रतिष्ठानों और शॉपिंग स्टोरों को अच्छे ग्राहक मिलने की उम्मीद है. रिटेल स्टोर दिल्ली की सांस्कृतिक पहचान का अभिन्न अंग हैं. जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान खुदरा और खाने-पीने की दुकानों को पूरी तरह से बंद करने से अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भारत में खरीदारी और खाने-पीने का अनुभव करने से वंचित रह जाएंगे.
‘सेल इन इंडिया’ पहल को मिले बढ़ावा
आरएआई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने कहा कि ‘हम दिल्ली सरकार से ‘मेक इन इंडिया’ के साथ मिलकर ‘सेल इन इंडिया’ पहल को बढ़ावा देने के लिए कम से कम खुदरा दुकानों के आंशिक तौर पर खोलने की मंजूरी देने की अपील करते हैं.’ आरएआई ने कहा कि तीन दिन की बंदी का खुदरा क्षेत्र पर आर्थिक रूप से काफी खराब असर होगा. जिससे कई कर्मचारियों और उनके परिवारों की आजीविका खतरे में पड़ सकती है. आरएआई ने कहा कि दिल्ली की एक शानदार खाने-पीने की विरासत रही है. बाजारों के बंद होने से मेहमान भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेने के अवसर से वंचित हो जाएंगे, जो हमारी सांस्कृतिक पेशकश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है.
आरएआई में 13,667 से अधिक खुदरा बिजनेस शामिल
आरएआई छोटे स्थानीय खुदरा विक्रेताओं से लेकर बड़े मॉल तक 13,667 से अधिक खुदरा व्यवसायों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है. गौरतलब है कि जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शहर भर के सरकारी और निजी कार्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस बीच कनॉट प्लेस, खान मार्केट, जनपथ जैसे भीड़ वाले बाजारों को भी बंद रहने का निर्देश दिया गया है. आम तौर पर लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी गई है.
.
Tags: Delhi news, G-20, G-20 Summit, New Delhi news
FIRST PUBLISHED : August 29, 2023, 07:23 IST