Home World G20 समिट से पहले यूरोप टूर पर निकले राहुल, जानें क्‍या होगा पूरा कार्यक्रम

G20 समिट से पहले यूरोप टूर पर निकले राहुल, जानें क्‍या होगा पूरा कार्यक्रम

0
G20 समिट से पहले यूरोप टूर पर निकले राहुल, जानें क्‍या होगा पूरा कार्यक्रम

[ad_1]

हाइलाइट्स

7 सितंबर को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के वकीलों के समूह से करेंगे मुलाकात
पूर्व अध्यक्ष 8 सितंबर को पेरिस की यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करेंगे
10 सितंबर को नॉर्वे का दौरा करेंगे जहां ओस्लो में प्रवासी कार्यक्रम में भाग लेंगे

वॉशिंगटन: आगामी 8 से 10 स‍ितंबर तक नई द‍िल्‍ली में जी20 श‍िखर सम्‍मेलन (G20 summit) होने जा रहा है. इसमें दुन‍िया की अर्थव्‍यवस्‍था के मजबूत देशों के प्रमुख श‍िरकत करने जा रहे हैं. मेजबान देश भारत अपने मेहमानों की अगुवाई के ल‍िए पूरी तैयारी कर चुका है. इसी बीच कांग्रेस (Congress) के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) व‍िदेश यात्रा पर रहेंगे. राहुल गांधी मंगलवार को करीब एक सप्ताह के ल‍िए यूरोप टूर पर रवाना हो गए हैं. इस दौरान वह यूरोपीय संघ (ईयू) के वकीलों, छात्रों और भारतीय प्रवासियों के साथ बैठक करेंगे.

PM Modi Interview: जी-20 से लेकर भारत की विकास यात्रा तक…पीएम मोदी ने खुलकर की बात, सुबह 7:30 बजे Moneycontrol पर देखें खास इंटरव्यू

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताब‍िक सूत्रों का का कहना है क‍ि राहुल गांधी 7 सितंबर को ब्रुसेल्स में यूरोपीय संघ के वकीलों के एक समूह से मिलेंगे और हेग में भी इसी तरह की बैठक करेंगे. बताया जाता है क‍ि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष 8 सितंबर को पेरिस की एक यूनिवर्सिटी में छात्रों को भी संबोधित करेंगे. वहीं, उनका 9 सितंबर को पेरिस में फ्रांस के श्रमिक संघ की बैठक में भी भाग लेने का कार्यक्रम तय है. इसके बाद, वह नॉर्वे का दौरा करेंगे, जहां 10 सितंबर को ओस्लो में एक प्रवासी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

इस बीच देखा जाए तो जी20 शिखर सम्मेलन समाप्त होने के एक दिन बाद यानी 11 सितंबर तक राहुल गांधी के भारत लौटने की संभावना है. G20 लीडर्स समिट 9-10 सितंबर को दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.

भारत जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है और इसमें 30 से अधिक राष्ट्राध्यक्षों, यूरोपीय संघ और आमंत्रित अतिथि देशों के शीर्ष अधिकारियों और 14 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों के भाग लेने की संभावना जताई जा रही है.

Tags: Congress, G20, G20 Summit, India G20 Presidency, Rahul gandhi

[ad_2]

Source link