[ad_1]
हाइलाइट्स
जी20 समिट के लिए आने वाले मेहमानों के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
समिट में शामिल होने वाले गेस्ट्स को चांदी के बर्तनों में भोजन परोसा जाएगा.
G20 Summit 2023: भारत में 9-10 सितंबर को होने जा रही जी20 समिट (G20 Summuit 2023) को लेकर तैयारियां जोरों पर है. वीवीआईपी मेहमानों के रहने, घूमने और खाने के विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए शहर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. इस समिट में सुपर पॉवर कहलाने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनियाभर के देशों से जुड़ी दिग्गज हस्तियां शामिल होगी. समिट के लिए आने वाले मेहमानों की आगवानी के लिए खास इंतजाम भी किए जा रहे हैं. उनके ठहरने के लिए स्पेशल रूम तैयार किए गए हैं, तो वहीं खाने में भी देसी-विदेशी डिशेस की लंबी फेहरिस्त रहेगी. आइए जानते हैं तैयारियों की एक बानगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए तैयार होगा खास पान
G20 शिखर सम्मेलन के लिए आ रहे मेहमानों के स्वागत के लिए अलग-अलग व्यंजन बनाए जा रहे हैं भारतीय परंपरा में जिस तरीके से खाने के बाद पान खाने का चलन है ठीक वैसे ही विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली की पांडे पान शॉप द्वारा खास तौर पर डेढ़ सौ से ज्यादा फ्लेवर के पान तैयार किए हैं. अमेरिका के प्रेसिडेंट जो बाइडेन के लिए खास तौर से चॉकलेट टार्ट फ्रूट पान बनाया गया है.. पांडे पान के मालिक के बेटे हरिशंकर ने बताया कि उनकी दुकान काफी पुरानी है इससे पहले अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, बराक ओबामा, परवेज मुशर्रफ के लिए भी उनकी दुकान से पान जाते रहे हैं.
इसे भी पढ़ें: जी20 के मेहमानों को परोसा जाएगा पारंपरिक लिट्टी-चोखा! मिलेगा गज़ब ज़ायका, घर पर आप भी बना लें
ताज होटल में खास इंतजाम
G20 की मेजबानी के लिए दिल्ली पूरी तरीके से तैयार है. विदेशी मेहमानों के लिए दिल्ली के ताज होटल में खास इंतजाम किए गए हैं. विदेशी मेहमानों का स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार टीका लगाकर पग पहनाकर और आरती उतार कर किया जाएगा. इसके साथ ही होटल के शेफ सुरेंद्र ने भारतीय पारंपरिक खाने के साथ-साथ मिनटों में तैयार होने वाले कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए हैं. साथ ही साथ विदेशी मेहमानों के टेस्ट को देखते हुए कम मसाले के व्यंजन भी बनाए गए हैं. देसी खाने के साथ-साथ विदेशी खान भी मेहमानों की थाली में परोसे जाएंगे.
चांदी के बर्तनों में परोसेंगे खाना
जी20 की मेजबानी में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए दिल्ली के तमाम होटल अलग-अलग तरीके से तैयारी कर रहे हैं.दिल्ली के ललित होटल में अतिथियों का स्वागत वैजयंती माला पहनाकर किया जाएगा साथ ही साइन लैंग्वेज के जरिए एकता में विविधता दिखाते हुए अतिथियों का स्वागत होगा.
मेहमानों को खासतौर पर चांदी से तैयार किए गए बर्तनों में खाना परोसा जाएगा.
इसके साथ ही लिगेसी स्वीट भी बनाया गया है. समिट के लिए आने वाले मेहमानों को खासतौर पर चांदी से तैयार किए गए बर्तनों में खाना परोसा जाएगा.
इसे भी पढ़ें: मूंग दाल में इस मोटे अनाज को मिलाकर बनाएं खिचड़ी, शुगर बढ़ने की चिंता होगी दूर! मिनटों में होती है तैयार
समिट में खादी की जाएगी प्रमोट
भारत G20 की मेजबानी कर रहा है और जी-20 के दौरान खादी को प्रमोट करने के लिए भारत मंडपम में खादी की एक स्टॉल लगाई जाएगी. खादी इंडिया के अध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि खास तौर से विदेशी मेहमानों के लिए मोदी जैकेट और अलग-अलग प्रांत की साड़ियां स्टॉल पर लगाई जाएगी. बापू ने जिस तरीके से खादी की विरासत दी है ठीक उसी तरीके से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खादी की ब्रांडिंग की है. G20 का मौका है तो ऐसे में हमारी पूरी कोशिश है कि विदेशी मेहमान जब यहां से जाएं तो स्वदेशी सामानों को लेकर जाएं और मोदी जैकेट पहन कर जाएं.
.
Tags: G20 Summit, Lifestyle
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 15:57 IST
[ad_2]
Source link