नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में इस वक्त दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मेलन जारी है. सियासी सरगर्मी के बीच शनिवार दोपहर से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को भी यह जारी रहेगी. मानसूनी इस वक्त पूरे देश में सक्रिय हो चुका है. लंबे इंतजार के बाद पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में फिर लोगों को बारिश ने राहत दी है. हालांकि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिन यहां कुछ क्षेत्रों में बारिश लोगों के लिए मुसीबत भी बन सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का एक ट्रफ गुजरात, राजस्थान के ऊपर बना हुआ है. यह पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की पूर्वोत्तर खाड़ी तक फैला है. इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण बनी हुई है. यह ऊंचाई के साथ दक्षिण की ओर झुकी हुई है. ऐसे में अगले 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. देहरादून समेत उत्तराखंड के चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
यह भी पढ़ें:- G20 Summit: भारत की अध्यक्षता में जी20 समिट का पहला दिन रहा बेहद खास, इन 5 बातों के लिए याद रखेगी दुनिया
गुजरात-राजस्थान में भी होगी बारिश
पंजाब-हरियाणा में देर से ही सही लेकिन फिर मानसून की बारिश का सिलसिला अब शुरू हो गया है. मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान, गुजरात सहित पश्चिमी भारत में भी अगले कुछ दिन झमाझम बारिश का दौर जारी रहेगा. पूर्वी उत्तर-प्रदेश में कुछ स्थानों पर आज भारी बारिश संभव है. पूरे प्रदेश में मानसून इस वक्त एक्टिव है. इसके अलावा बताया गया कि विदर्भ, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, केरल और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभव है.
वहीं, पूर्वोत्तर भारत में सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल सहित , झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र में आज कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
.
Tags: Weather forecast, Weather Update
FIRST PUBLISHED : September 10, 2023, 06:18 IST