जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए गेल इंडिया में ट्रेनी एग्जीक्यूटिव के कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। अधिक जानकारी अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में जाकर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन निर्धारित तारीख तक कर दें। क्योंकि इसके बाद आवेदन विंडो बंद कर दी जाएगी। इसके अलावा सलाह यह भी है कि आवेदन फॉर्म में कोई जानकारी अधूरी न दें और गलत न दें। क्योंकि गलत भरे हुए फॉर्म भी कंपनी तरफ से रिजेक्ट कर दिए जाएंगे।
महत्वपूर्ण तारीख
– भर्ती के लिए आवेदन 14 फरवरी 2023 से किए जा रहे हैं।
– भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 15 मार्च 2023 है।
बिहार में 4 हजार से अधिक पदों पर होने वाली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती रद्द! कई विषयों के लिए हो गए हैं इंटरव्यू
आयु सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, भारत सरकार के नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन गेट स्कोर के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
सैलरी
चयनित अभ्यर्थियों को 60000-180000/- रुपए तक सैलरी दी जाएगी। साथ ही अलग से अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट gailonline.com पर जाएं।
– इसके बाद करियर ऑप्शन लिंक पर जाएं।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें और सब्मिट करें।
– गेल ट्रेनी एग्जीक्यूटिव का फॉर्म भरें।
– फीस जमा करें और फाइनल सब्मिट करें।
– फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।