Home Life Style Gajlaxmi Rajyog: गुरु बना रहे हैं गजलक्ष्मी योग, साल 2024 में बदल जाएगी इन 3 राशियों की किमस्त!

Gajlaxmi Rajyog: गुरु बना रहे हैं गजलक्ष्मी योग, साल 2024 में बदल जाएगी इन 3 राशियों की किमस्त!

0
Gajlaxmi Rajyog: गुरु बना रहे हैं गजलक्ष्मी योग, साल 2024 में बदल जाएगी इन 3 राशियों की किमस्त!

[ad_1]

अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: ग्रहों की चाल और राशि परिवर्तन का ज्योतिषशास्त्र में विशेष महत्व है. इससे 12 राशि वालों के जिंदगी में उतार चढ़ाव आता है. नया साल 2024 की शुरुआत से पहले देव गुरु बृहस्पति के चाल परिवर्तन से तीन राशि वालों की किस्मत बदल जायेगी और नया साल उनके लिए ढ़ेरो खुशियां लाएगी.

काशी के ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि देव गुरु बृहस्पति फिलहाल वक्री है और उल्टी चाल चल रहे हैं. 31 दिसम्बर 2023 को वो मार्गी होंगे और मेष राशि में भ्रमण करेंगे. गुरु के वक्री से मार्गी होने पर गजलक्ष्मी राजयोग का निर्माण होगा. इससे कर्क, सिंह और धनु राशि के लोगों की किमस्त में चार चांद लगेंगे.

कर्क राशि: गुरु के चाल बदलने से कर्क राशि के लोगों के नए साल से अच्छे दिनों की शुरुआत होगी. हर क्षेत्र में इनके सफलता और तरक्की के राह खुलेंगे. इसके अलावा आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. 2024 में इन्हें अच्चग नौकरी मिलने का योग भी है. इसके अलावा नौकरी में प्रमोशन के भी मौके मिलेंगे.

सिंह राशि: गुरु के मेष राशि में मार्गी होने से सिंह राशि वालों की आर्थिक किल्लत दूर होगी. इसके अलावा यदि आप स्टूडेंट हैं तो आप किसी प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर सकतें हैं. यही नहीं नए व्यापार में भी सफलता मिलेगी.

धनु राशि: धनु राशि के लोगों का लव लाइफ पहले से बेहतर होगा. परिवार के सहयोग से काम करेंगे तो सफलता भी हाथ लगेगी. धन का फायदा होगा और रुके हुए पुराने काम भी बनेंगे. इसके अलावा सन्तान लाभ का भी योग होगा.

(नोट: यह खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है.News 18 इसके सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Tags: Local18, Uttar pradesh news, Varanasi news, Zodiac Signs

[ad_2]

Source link