Wednesday, April 23, 2025
Google search engine
HomeTech & GadgetGalaxy Watch 6 स्मार्टवॉच की कीमत हुई लीक, Unpacked event पर Galaxy...

Galaxy Watch 6 स्मार्टवॉच की कीमत हुई लीक, Unpacked event पर Galaxy Z Fold के साथ होगी लॉन्च


सैमसंग की नेक्स्ट जनरेशन की गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने यह साफ कर दिया है की सैमसंग की नेक्स्ट जनरेशन की स्मार्टवॉचेज जुलाई में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में गैलेक्सी Z फोल्ड डिवाइसेज के साथ आएगी। आधिकारिक कन्फर्मेशन से पहले वॉच 6 सीरीज की कीमत के बारे में खबरें आ रही हैं। इस साल वॉच सीरीज में वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक देखने को मिल सकती है।ऑनलाइन आ रही अफवाहों के अनुसार, गैलेक्सी वॉच 6 सीरीज की कीमत फ्रांस में लीक हो गई हैं। वॉच 6 40mm ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत EUR 319.99 (करीब 28,700 रुपये), वहीं 40mm LTE वैरिएंट की कीमत EUR 369.99 (करीब 31,200 रुपये) हो सकती है। गैलेक्सी वॉच 5 के ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत 27,999 रुपये थी और इसके LTE वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये थी। रेगुलर वॉच 6 के 44mm ब्लूटूथ वैरिएंट की कीमत EUR 349.99 (करीब 31,400 रुपये) और 4G की कीमत EUR 399.99 (करीब 35,800 रुपये)।

वहीं, Watch 6 Classic दो साइज में आ सकती है- 43mm और 47mm। 43mm ब्लूटूथ और LTE एडिशन्स EUR 419.99 (करीब 37,700 रुपये) और EUR 469.99 (करीब 42,100 रुपये) में आ सकती है। इसके 47mm वैरिएंट्स की कीमत 449.99 (करीब 40,300 रुपये) और EUR 499.99 (करीब Rs 44,800) क्रमश: हो सकती है।

Samsung Galaxy Watch 5 Review: Display, Design के अलावा कैसी है परफॉर्मेंस?

वॉच 6 सीरीज का डिजाइन लीक होने के कुछ दिनों बाद ही नई रिपोर्ट आई। गैलेक्सी वॉच 6 और वॉच 6 क्लासिक एक जैसी दिख सकती है। वॉच 6 क्लासिक फिजिकल रोटेटिंग बेजल के साथ आ सकता है। रेंडर्स में वॉच 6 मॉडेसल क्रीम, सिल्वर और ब्लैक ऑप्शंस में दिख रही है। इसके अन्य स्पेसिफिकेशन्स में एक्सीनोस W930 SoC और नए हेल्थ फीचर्स शामिल हैं। सैमसंग वियर ओएस को बेहतर करने के लिए गूगल के साथ पार्टनरशिप कंटिन्यू कर सकता है।

आने वाले Galaxy Unpacked event जुलाई 2023 में सैमसंग नया Galaxy Z Fold 5 और Galaxy Z Flip 5 दोनों फोल्डिंग स्मार्टफोन्स लेकर आ रहा है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 SoC दिया गया है। Galaxy Flip 5 में बड़ा कवर डिस्प्ले आ सकता है। हो सकता है की सैमसंग इस इवेंट में Galaxy Tab S-series भी लेकर आए। Galaxy Unpacked जुलाई 28 को हो सकता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments