Home Life Style Gardening Tips: बेहद कम खर्च में उगाएं कांच के जार में ये 7 पौधे, घर की हवा भी होगी शुद्ध, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Gardening Tips: बेहद कम खर्च में उगाएं कांच के जार में ये 7 पौधे, घर की हवा भी होगी शुद्ध, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

0
Gardening Tips: बेहद कम खर्च में उगाएं कांच के जार में ये 7 पौधे, घर की हवा भी होगी शुद्ध, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

[ad_1]

plants Grow in Bottle and jar:गार्डनिंग का शौक बहुत लोगों को होता है. लोग अपने होम गार्डन में तरह-तरह के पौधे लगाना पसंद करते हैं. छत, बालकनी, लिविंग रूम, बेडरूम में कई तरह के इनडोर प्लांट्स लगाते हैं, ताकि घर की हवा फ्रेश हो. घर हरा-भरा दिखे. आमतौर पर पौधे जड़ों, बीज, तनों या फिर पत्तियों के जरिए उगाए जाते हैं. आप भी ऐसा ही करते होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ इनडोर प्लांट्स ऐसे भी हैं, जिन्हें आप प्लास्टिक या कांच की बॉटल में भी उगा सकते हैं? इनमें से तो कुछ पौधे सिर्फ पानी में ही ग्रो करते हैं. आप मनी प्लांट बॉटल में उगाते भी होंगे, लेकिन कुछ अन्य पौधे भी हैं, जिन्हें आप बिना खर्च किए ही जार, बॉटल में उगा सकते हैं.

01

Canva

पोथोज- मनी प्लांट की तरह दिखने वाला पोथोज का पौधा आप जार या प्लास्टिक बॉटल में सिर्फ पानी में उगा सकते हैं. ये बेहद जल्दी बढ़ता है और कई दिनों तक हरा-भरा बना रहता है. इसका पानी आप हर सप्ताह बदलते रहें.

02

Canva

लेमन ग्रास- हर्बल टी में ब्लैक टी, ग्रीन टी, कैमोमाइल टी आदि तो आप पीते ही होंगे. कुछ लोग लेमन ग्रास की चाय भी पीते हैं. आप चाहते हैं कि मार्केट से लेमन ग्रास ना लाना पड़े तो इस पौधे को आप आराम से जार या प्लास्टिक बॉटल में उगा सकते हैं. आप बाजार से पहले स्वस्थ जड़ वाला लेमन ग्रास का पौधा खरीदें और इसे पानी भरे जार में डाल दें. कुछ ही दिनों में इसमें हेल्दी, फ्रेश पत्तियां निकलती नजर आएंगी.

03

Canva

रोजमेरी- रोजमेरी से एसेंशियल ऑयल बनाया जाता है, जिसका इस्तेमाल एरोमैटिक थेरेपी में खूब किया जाता है. घर को तरोताजा, खुशबूदार बनाए रखने के लिए आप इसे भी आसानी से पानी भरे बॉटल में उगा सकते हैं. इसके लिए आप मार्केट से रोजमेरी की कलम लाएं और इसे साफ पानी भरे प्लास्टिक के बॉटल या जार में डाल दें. इसमें से कुछ ही दिनों में जड़ें निकलनी शुरू हो जाएंगी और 20 से 30 दिनों में इसमें पत्तियां निकलने लगेंगी. इसका इस्तेमाल आप खास फूड्स को बनाने में कर सकते हैं.

04

Canva

स्नेक प्लांट- अधिकतर लोग स्नेक प्लांट अपने घर में लगाते हैं, लेकिन मिट्टी के गमले में. क्या आप जानते हैं कि स्नेक प्लांट को भी आप पानी भरे या मिट्टी डालकर शीशे के जार में उगा सकते हैं? यह बेहद ही पॉपुलर पौधा है, जिसे बॉटल गार्डनिंग में खूब इस्तेमाल किया जाता है. यह पौधा उजाले और अंधेरे दोनों स्थानों में पनपता है. पौधे में असाधारण वायु-शुद्धिकरण गुण होते हैं. इसे अधिक देखभाल की जरूरत नहीं होती है. यदि आपके पास अपने पौधों की देखभाल के लिए पर्याप्त समय नहीं तो बावजूद आप फ्रेश प्लांट घर में चाहते हैं तो स्नेक प्लांट बेस्ट विकल्प है.

05

Canva

पुदीना- एक हर्बल प्लांट है पुदीना. इसकी तीखी, चटपटी चटनी खाने के आप शौकीन हैं, लेकिन मार्केट जाकर इसे स्पेशली लाने में आलस महससू होता है तो परेशान ना हों. आप पुदीने को भी पानी के जार में उगा सकते हैं. आप पुदीने की 2-3 डंडियां लें. खाली कंटेनर लेकर इसमें डाल दें. पानी भर दें. कुछ ही दिनों में इसमें जड़ निकल आएगी और डंडियों पर हरी-हरी पत्तियां उग आएंगी. हां, हर सप्ताह पानी बदलते रहना बेहद जरूरी है.

06

Canva

लकी बैम्बू- फेंगशुई में इस पौधे को बहुत लकी माना जाता है. यह घर में सुख-समृद्धि लाता है. इसे आप छोटो से कांच के बॉटल में पानी डालकर रख सकते हैं. यह आपके ऑफिस डेस्क, लिविंग रूम के सेंटर टेबर की शोभा बढ़ाएगा.

07

Canva

इंग्लिश आईवी- ये एक सदाबहार पौधा है. इनडोर प्लांट्स के रूप में यह घर की हवा को शुद्ध करता है. आप इसे बड़ी आसानी से मिटी के जार, पानी भरे बॉटल या फिर दोनों ही तरीके से उगा सकते हैं. इसकी हरी-हरी पत्तियां देखने में खूबसूरत लगती हैं.

अगली गैलरी

अगली गैलरी

[ad_2]

Source link